अपडेटेड 28 April 2025 at 08:58 IST
हमले के बाद आतंकवादियों को करारा जवाब देने पहलगाम पहुंचे ये मशहूर एक्टर; बोले- कश्मीर हमारा है हम तो आएंगे, दम है तो...
Atul Kulkarni visits Pahalgam: अतुल कुलकर्णी पहलगाम पहुंच चुके हैं। उन्होंने सभी से कश्मीर जाने की अपील की और कहा कि ऐसे ही आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा।
Atul Kulkarni visits Pahalgam: हालिया आतंकी हमले के बाद धीरे-धीरे टूरिस्ट पहलगाम घूमने के लिए जाने लगे हैं। एक्टर अतुल कुलकर्णी भी अब जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। उन्होंने सभी से कश्मीर जाने की अपील की है और कहा कि ऐसे ही उन आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 26 लोगों ने जाव गंवा दी। आतंकियों को पकड़ने के लिए घाटी में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस बीच, अतुल ने बताया कि हम कैसे इस मिशन में अपने देश का साथ दे सकते हैं।
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर क्यों गए हैं अतुल कुलकर्णी?
अतुल कुलकर्णी लगातार घाटी से अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और लोगों से भी कश्मीर आने की अपील कर रहे हैं। अब अपने ‘कश्मीर चलो’ मिशन को लेकर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है। रंग दे बसंती स्टार ने कहा कि "पहलगाम में हुआ ये आतंकी हमला नहीं होना चाहिए था। इससे पूरा देश दुखी है। जब ऐसा होता है तो हम क्या करते हैं, सोशल मीडिया पर लिखते हैं, दोस्तों से आपस में बात करते हैं, व्हाट्सएप पर भेजते हैं लेकिन मैं सोचता हूं कि हम क्या एक्शन ले सकते हैं"।
अतुल कुलकर्णी का आतंकियों को कड़ा संदेश
उन्होंने आगे कहा- “मेरे दिमाग में ये आया… मैंने जो पढ़ा कि यहां 90% बुकिंग रद्द हो गई है। आतंकवादी ये संदेश दे रहे हैं कि कश्मीर में आना मत। अरे भाई, ये हमारा देश है, हमारा कश्मीर है, हम तो आएंगे। हमें आतंकियों को यही जवाब देना चाहिए कि हम आएंगे, ये संदेश मैं मुंबई में रहकर नहीं दे सकता था, इसलिए मैं यहां आया। मुझे लगता है कि टूरिज्म का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही, लेकिन टूरिज्म लोगों को एक-दूसरे से मिलवाता है। वो बताता है कि कश्मीर क्या है, उसके लोग कैसे हैं, कश्मीरियत क्या है, यहां के लोगों की मेहमान नवाजी कैसी है। आप यहां आओगे, तभी तो आपको पता चलेगा”।
अतुल कुलकर्णी ने ये भी कहा कि ‘जब आप प्यार लेकर आते हैं, तभी समस्या का हल निकलता है। शासन और प्रशासन अपना काम बखूबी कर रहा है। उनकी बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। हमें इसका फायदा उठाना चाहिए और बिना डरे कश्मीर आना चाहिए’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 08:58 IST