अपडेटेड 16 January 2025 at 10:13 IST

Saif Ali Khan Attack: 'घर पर चोरी की कोशिश में...', सैफ अली खान पर हमले को लेकर परिवार की पहली प्रतिक्रिया

एक्टर सैफ अली खान की टीम ने मुंबई में उनके घर पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले पर परिवार और एक्टर की टीम की ओर से पहला आधिकारिक बयान जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan | Image: Varinder chawla

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। अभिनेता के ब्रांदा स्थित घर पर घुसपैठिए ने उन पर चाकूओं से एक के बाद कई हमले किए।घायल अवस्था में एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सर्जरी हो रही है। अब इस हमले पर सैफ अली खान की टीम और परिवार की तरफ से पहला आधिकारिक बयान आया है।


एक्टर पर जानलेवा हमला बुधवार देर को 2 बजे के आसपास हुआ। मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ के मुंबई के बांद्रा वाले घर पर देर रात को एक चोर घर घुस आया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब एक्टर ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया जहां उनकी सर्जरी हो रही है।

परिवार की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया

परिवार की ओर से इस हमले पर पहला आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।

सैफ अली खान की टीम ने क्या कहा?

एक्टर सैफ अली खान की टीम ने मुंबई में उनके घर पर एक घुसपैठिये द्वारा अभिनेता पर किए गए हमले पर आधिकारिक बयान जारी किया। टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी का प्रयास किया गया। वह वर्तमान में अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हैं। यह पुलिस का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉक्टरों ने बताई कैसी है सैफ की हालत

हमले के बाद फैंस सैफ अली खान की सेहत को लेकर चिंतित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांद्रा के लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को घायल अवस्था में इलाज के लिए गुरुवार की सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि सैफ पर छह बार धारदार हथियार से हमले किए गए हैं। उन्हें 2 जगह गंभीर चोटें आईं हैं। एक चोट सैफ अली खान की रीढ़ के पास लगी है जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सर्जरी के बाद पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है। हालांकि सैफ को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 10:00 IST