अपडेटेड 19 August 2024 at 09:38 IST
कल्कि में जोकर लग रहे प्रभास… अरशद वारसी के इस बयान पर मचा बवाल, ट्रोलर्स बोले- बॉलीवुड की जली..
Kalki 2898 AD: अरशद वारसी ने कहा कि उन्हें ‘कल्कि 2898 AD’ पसंद नहीं आई और फिल्म में प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे। अब प्रभास के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे।
Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने दुनियाभर में आग लगा दी है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने अहम किरदार निभाया था। जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुआंधार कमाई कर रही थी, वहीं लोगों की तरफ से इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। ऐसे में, मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने प्रभास (Prabhas) के रोल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद बवाल मच गया।
‘कल्कि 2898 AD’ को 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को महाभारत की पौराणिक कथा से जोड़कर बनाया गया था। डायरेक्टर के विजन को लोगों ने सराहा और इसी की नतीजा है कि फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1100 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।
अरशद वारसी ने प्रभास को बताया ‘जोकर’
सर्किट उर्फ अरशद वारसी हाल ही में अनफिल्टर्ड बाय सैमडिश यूट्यूब चैनल पर समदीश भाटिया के साथ बातचीत करते दिखाई दिए जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार सिनेमाघरों में कौन सी फिल्म देखी थी। तब जॉली एलएलबी फेम स्टार ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ देखी जो उन्हें पसंद नहीं आई।
अरशद वारसी के मुताबिक, “मैंने कल्कि 2898 एडी देखी थी जो मुझे अच्छी नहीं लगी। प्रभास, मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन वह एक जोकर की तरह था। मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं यार, तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हैं ऐसा, मुझे समझ में नहीं आता यार”।
हालांकि, अरशद ने बिग बी की तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि वो कल्कि फिल्म में कमाल के थे। अरशद ने कहा कि मैं उस आदमी को नहीं समझ सकता। कसम खाता हूं, अगर हमारे पास उनके जैसी पावर आ जाए तो लाइफ बन जाए।
अरशद वारसी के कमेंट के बाद बॉलीवुड Vs साउथ डिबेट शुरू
जैसे ही अरशद वारसी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रभास के फैंस ने बॉलीवुड एक्टर को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही एक बार फिर हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा बहस भी शुरू हो गई। किसी ने लिखा कि ‘बॉलीवुड कल्कि Kalki 2898 AD की सक्सेस को पचा नहीं पा रहा है’ तो किसी ने पोस्ट किया कि ‘क्या बॉलीवुड प्रभास का अपमान कर रहा है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 09:36 IST