अपडेटेड 19 August 2024 at 08:50 IST
उसने हमेशा प्यार दिया लेकिन…. कैंसर के इलाज के बीच भावुक हुईं हिना खान, बोलीं- कभी एहसास ही नहीं हुआ
Hina Khan: कैंसर से जूझ रही हिना खान ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने 'हमेशा प्यार करने' को लेकर बात की। उनका पोस्ट वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसे देख फैंस चिंतित हो गए हैं। उन्होंने इस पोस्ट में प्यार करने को लेकर बात की है। बता दें कि इन दिनों हिना खान अपने कैंसर के इलाज को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। उन्हें कुछ समय पहले ही तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है।
हिना खान जिस हिम्मत और हौसले के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, वो अपने आप में ही एक बहुत मोटिवेशनल चीज है। वो अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमकर या काम कर अपना समय बिता रही हैं।
हिना खान ने किसके लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट?
कैंसर के इलाज के बीच कसौटी जिंदगी के फेम एक्ट्रेस हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। ये पोस्ट काफी इमोशनल है जिसमें लिखा है-
वह एक दाता थी, हमेशा बहुत ज्यादा प्यार लुटाती थी। उन्हें कभी ये एहसास नहीं होता कि चट्टान को पानी देने से वह नरम नहीं हो जाती।
दोस्तों संग ऐसे समय बिता रहीं हिना खान
इसके अलावा, हिना खान ने अपने दोस्तों संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। कभी वो कश्मीरी काहवा का लुत्फ उठाती हैं तो कभी लाइव म्यूजिक को एंजॉय करती हैं।
Advertisement
जब बॉयफ्रेंड रॉकी ने लुटाया हिना खान पर प्यार
हिना खान ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो Lana Del Rey के गाने यंग एंड ब्यूटीफुल पर मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं। इसके साथ वो पूछती हैं कि अगर वो जवान और खूबसूरत नहीं रहीं, तो भी क्या उनके चाहनेवाले उनसे प्यार करते रहेंगे। तब एक्ट्रेस के ‘मुझसे अभी भी प्यार करोगे’ वाले वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने लिखा था- ‘हमेशा करूंगा’। उनका ये कमेंट वायरल हो गया था।
ये भी पढ़ेंः सुंदर नहीं रही तो भी मुझसे प्यार करोगे.. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना का सवाल,दिल जीत लेगा BF का जवाब
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 08:50 IST