अपडेटेड 18 January 2026 at 16:42 IST
'मैंने कभी किसी को दर्द...'; बॉलीवुड में "कम्युनल एंगल" वाले बयान पर बुरे फंसे AR Rahman, अब देनी पड़ी सफाई
AR Rahman: ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने नए बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। अब उन्होंने इसे लेकर सफाई जारी की है।
AR Rahman: ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने नए बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कह दिया था कि सांप्रदायिक कारणों की वजह से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब कम काम मिल रहा है। जैसे ही उनके बयान पर हंगामा बरपा, उन्हें इसे लेकर सफाई जारी करनी पड़ी।
एआर रहमान ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत, संगीत और संस्कृति से अपने जुड़ाव के बारे में बात की।
विवाद के बाद एआर रहमान ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने विवाद को लेकर तो साफ शब्दों में कुछ नहीं कहा लेकिन ये जरूर कहा है कि संगीत हमेशा से लोगों और परंपराओं से जुड़े रहने का उनका जरिया रहा है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी "इरादे" गलत समझे जा सकते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के माध्यम से उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है।
उन्होंने भारत को अपनी प्रेरणा, गुरु और घर बताया। रहमान ने कहा- “मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहा और मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी। मैं भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं, जो मुझे एक ऐसा मंच बनाने देता है जहां अभिव्यक्ति की आजादी हमेशा बनी रहती है और बहुसांस्कृतिक आवाजों का सम्मान किया जाता है”।
एआर रहमान ने अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर की बात
उन्होंने आगे कहा- “माननीय प्रधानमंत्री और रूही नूर के सामने वेव समिट में पेश 'जला' को पोषित करने से लेकर युवा नागा संगीतकारों के साथ मिलकर एक स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा बनाने, सनशाइन ऑर्केस्ट्रा का मार्गदर्शन करने, भारत के पहले बहुसांस्कृतिक वर्चुअल बैंड 'सीक्रेट माउंटेन' का निर्माण करने और हैंस जिमर के साथ रामायण का संगीत तैयार करने के सम्मान तक, हर सफर ने मेरे उद्देश्य को मजबूत किया है। मैं इसके लिए आभारी हूं और ऐसे संगीत के प्रति कमिटिड हूं जो अतीत का सम्मान करे, वर्तमान का जश्न मनाए और भविष्य को प्रेरित करे। जय हिंद और जय भारत”।
एआर रहमान के किस बयान पर विवाद?
ये विवाद तब शुरू हुआ जब रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हाल के सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम में कमी आई है और इसका कारण पिछले आठ सालों में इंडस्ट्री में आए बदलाव रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इसके पीछे कारण कम्युनल यानि सांप्रदायिक हो सकते हैं लेकिन उनसे किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्हें केवल व्हिस्पर सुनाई दिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 16:40 IST