अपडेटेड 19 January 2026 at 09:16 IST

AR Rahman: 'छावा' को रहमान ने बताया 'बांटने वाली फिल्म', क्यों दिया म्यूजिक? डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने दिया जवाब

AR Rahman: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को सिंगर एआर रहमान ने बांटने वाली फिल्म बताई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने खुलकर जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


AR Rahman called Chhaava divisive film controversy | Image: X

AR Rahman: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह फिल्म की कहानी या बॉक्स ऑफिस नहीं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का एक विवादित बयान है। हालिया इंटरव्यू में रहमान ने ‘छावा’ को एक ऐसी फिल्म बताया, जो लोगों को बांटती है। उनके इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक बहस छिड़ गई है। इस बयान पर अब फिल्म के डायरेक्टर ने जवाब दिया है, आइए जानते हैं कि उन्हाेंने क्या कहा है।

‘छावा’ को लेकर रहमान के बयान से नाराजगी

ए आर रहमान का ‘छावा’ को बांटने वाली फिल्म कहना कई लोगों को नापसंद आया है। फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा को बड़े पर्दे पर दिखाती है और इसी वजह से इससे जुड़ी भावनाएं लोगों के लिए काफी इमोशनल हैं। रहमान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि अगर उन्हें फिल्म की सोच और ट्रीटमेंट से इतनी आपत्ति थी, तो उन्होंने इसके लिए म्यूजिक देने का फैसला क्यों किया।

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने पहले ही दिया था जवाब

इस सवाल पर फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर पहले ही अपनी बात रख चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह ‘छावा’ को पारंपरिक मराठी टोन में नहीं बनाना चाहते थे। उनका मानना था कि अगर फिल्म मराठी स्टाइल में बनती, तो इसकी पहुंच सीमित ही रह जाती। इसलिए उन्होंने हिंदी भाषा और अलग सिनेमैटिक अप्रोच को चुना, ताकि यह कहानी देश-दुनिया तक पहुंच सके।

क्यों ‘छावा’ के म्यूजिक के लिए चुने गए ए आर रहमान

लक्ष्मण उतेकर ने यह भी बताया कि वह हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को इंटरनेशनल लेवल पर पेश करना चाहते थे। इसी सोच के तहत उन्होंने म्यूजिक के लिए ए आर रहमान को चुना था। डायरेक्टर के मुताबिक, महाराष्ट्र में संभाजी महाराज को हर कोई जानता है, लेकिन देश और दुनिया के बाकी हिस्सों तक उनकी कहानी पहुंचाने के लिए एक ग्लोबल अपील जरूरी थी, जो रहमान के म्यूजिक परफेक्ट था।

800 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सफर

फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के बाद वर्ल्डवाइड करीब 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आए। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद भी विवाद थमे नहीं थे। मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रस्तुति को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला था। बावजूद इसके, ‘छावा’ ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हुई है। 

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर ‘राहु केतु’ का चला जादू, तीसरे दिन लड़खड़ाई ‘हैप्पी पटेल’

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 09:16 IST