अपडेटेड 20 December 2024 at 18:56 IST

रॉक बैंड बुलवाया, मेहमानों को हंसने को कहा, पिता की मौत पर अनुपम खेर ने ऐसा क्यों किया? खोला राज

Anupam Kher: अनुपम खेर ने रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में खुलासा किया कि अपने पिता की मौत पर उन्होंने शोक नहीं, बल्कि जश्न मनाया था।

अनुपम खेर | Image: Republic Bharat

Anupam Kher: ग्लोबल लेवल पर अपनी एक्टिंग की धाक जमाने वाले अनुपम खेर ने रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं जो उन्होंने पहले कभी शेयर नहीं की थीं। सारांश स्टार ने बताया कि कैसे बचपन में ही उनके पिता ने उन्हें सक्सेस के साथ साथ फेलियर को भी सेलिब्रेट करना सिखा दिया था। 

अनुपम खेर अपने पिता के काफी करीब थे। दोनों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता था। यही कारण है कि अपने पिता द्वारा दी गई सीख को वो अभी तक भुला नहीं पाए हैं और ना जिंदगी भर भुला पाएंगे। इसके अलावा, एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि अपने पिता की मौत पर उन्होंने शोक नहीं, बल्कि जश्न मनाया था। ऐसा क्यों, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

अनुपम खेर ने क्यों मनाया पिता की मौत पर जश्न?

अनुपम खेर ने रिपब्लिक भारत के मंच पर बताया कि जब उनके पिता पुष्करनाथ खेर ने दुनिया को अलविदा कहा, तब एक्टर रोए नहीं थे। वो डेविड धवन के बेटे की शादी के लिए गोवा जा रहे थे जब उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली। वो गोवा एयरपोर्ट से ही वापस लौट आए। तब आखिरी समय में पुष्करनाथ ने एक कागज पर कुछ लाइन्स बनाई थी क्योंकि लिखने की उनमें शक्ति नहीं बची थी। इन लाइन्स का मतलब था- लिव लाइफ यानि जिंदगी को जियो।

अनुपम ने खुलासा किया कि उनके पिता ने अपनी पूरी जिंदगी पूरी शान से जी है। हर उतार-चढ़ाव में वह काफी पॉजिटिव रहे थे। ऐसे में उनके निधन पर भी उनके परिवार ने फैसला किया कि उन्होंने अबतक जो जिंदगी की है, उसका जश्न मनाएंगे।

पिता की मौत पर बुलाया रॉक बैंड

खेर ने अपने मेहमानों से अपील की कि वो सफेद या काले कपड़ों की जगह, कलरफुल कपड़ों में आएं। उन्होंने एक रॉक बैंड भी बुलाया। उन्होंने मेहमानों से रोने के बजाय हंसने के लिए कहा क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि उनके पिता ऊपर से ये सब देखेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

ये भी पढे़ंः उरी से आर्टिकल 370 तक... क्या आप PM मोदी से खूब प्रभावित हैं? यामी गौतम ने बताई अंदर की बात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 18:56 IST