अपडेटेड 20 December 2024 at 18:32 IST
उरी से आर्टिकल 370 तक... क्या आप PM मोदी से खूब प्रभावित हैं? यामी गौतम ने बताई अंदर की बात
Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में शिरकत की। उन्होंने बताया कि वो पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में शिरकत की। इस दौरान, यामी ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की फैन कैसे बनीं।
यामी गौतम ने इस साल फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में काम किया था जो बड़े पर्दे पर हिट रही। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पहले और अबके कश्मीर में काफी फर्क देखने को मिलता है। खासतौर पर, अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में काफी सकारात्मक बदलाव देखने के लिए मिला है।
यामी गौतम ने ‘उरी’ से ‘आर्टिकल 370’ तक पर की बात
संगम इवेंट में यामी ने कहा कि ‘आर्टिकल 370’ का बदलाव कश्मीर में साफ दिख रहा था। अब पहले के मुकाबले ज्यादा टूरिस्ट आते हैं, ऐसी जगह देखने को मिली जो केवल हमने अबतक फिल्मों में देखी थी। पहली बार वहां कदम रखा और तिरंगे को देखा तो काफी गर्व महसूस हुआ।
बता दें कि यामी गौतम ‘आर्टिकल 370’ से पहले ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था। सेट पर यामी और आदित्य की मुलाकात हुई और सालों की डेटिंग के बाद कपल ने शादी रचा ली।
Advertisement
पीएम मोदी की फैन हैं यामी गौतम
‘उरी’ और ‘आर्टिकल 370’ दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। जब यामी से पूछा गया कि क्या वो पीएम मोदी की फैन हैं तो उन्होंने हामी भरी। उन्होंने कहा- जाहिर है, हम सब उनके फैन हैं। दुनियाभर में आज पीएम मोदी के चर्चे हैं। वो एक सच्चे लीडर हैं। हम हमेशा उनकी मन की बात आने का इंतजार करते हैं।
यामी ने आगे कहा- “पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी देशवासी काफी सेफ और सिक्योर महसूस करते हैं। उनकी एक ताकत, विचार की स्पष्टता है जो मुझे काफी प्रभावित करती है। उन्होंने जो किया, चाहे उरी सर्जिकल स्ट्राइक हो या, आर्टिकल 370… इसके लिए काफी हिम्मत चाहिए”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 December 2024 at 18:32 IST