अपडेटेड 30 November 2025 at 08:55 IST
भांग चखने के बाद 8 घंटे तक इस हाल में थे अनुपम खेर, मारिजुआना ट्राई करने का भी सुनाया किस्सा, बोले- पागल हो गया था
Anupam Kher: अनुपम खेर ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब पहली बार उन्होंने मारिजुआना और भांग का स्वाद चखा था तो उनकी हालत कैसी हो गई थी।
Anupam Kher: अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया या फिर अपने इंटरव्यू के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि जब पहली बार उन्होंने मारिजुआना और भांग का स्वाद चखा था तो उनकी हालत कैसी हो गई थी। उन्होंने तभी कसम खा ली थी कि वो दोबारा इसका सेवन नहीं करेंगे।
ऊंचाई फेम एक्टर ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश के साथ बातचीत में ये किस्सा सुनाया। वो फिल्म सिटी के हेलीपैड पर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने मारिजुआना के केवल दो कश लिए होंगे और फिर उन्होंने आसमान की तरफ देखा।
जब अनुपम खेर ने लिए जॉइंट के दो कश
अनुपम खेर ने आगे बताया कि कैसे मुंबई एयरपोर्ट से एक प्लेन ने उड़ान भरी और वो तबतक उस प्लेन को देखते रहे, जबतक कि वो आसमान में एक छोटा सा बिंदु नहीं बन गया। उनके मुताबिक, "मुझे लगता है कि मैं उस प्लेन को तबतक देखता रहा जबतक कि वह हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर गया।"
अनुपम खेर ने अपने किस्से को जारी करते हुए आगे कहा- "मैं पागल हो गया था। उस दिन जब मैं अपनी गाड़ी में बैठा तो मुझे लगा कि जैसे सड़क हिल रही है या कार चल रही है।"
जब अनुपम खेर ने चखी भांग
खेर ने आगे बताया कि जब उन्होंने भांग चखी तो उनकी हालत कितनी खराब हो गई थी। ये उन दिनों की बात है जब अनुपम ड्रामा स्कूल में थे, तब होली वाले दिन उन्होंने भांग को पहली बार ट्राय किया। वो लगातार आठ घंटे तक हंसते रहे जिसके बाद उन्होंने कसम खाई कि वो दोबारा कभी इसका सेवन नहीं करेंगे। उनके मुताबिक, “मेरे बैचमेट्स भी नशे में थे। वो लोग छत पर खड़े होकर वार्डन से कह रहे थे कि ‘सेना आ रही है’।”
एक्टर ने कहा कि नशे में वो अपने दोस्तों से कहते रहे कि वो हंसते-हंसते मर जाएंगे और उनसे बचाने की भीख मांगते रहे। खेर ने कहा- "मैं अपने दोस्त के जवाब का इंतजार कर रहा था, सोचता रहा कि वो मुझे जवाब क्यों नहीं दे रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही था जैसे जिम कैरी की फिल्म ‘द मास्क’ में चीजें दिखाई गई थीं लेकिन उसके बाद मैंने इसे फिर कभी हाथ नहीं लगाया।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 08:55 IST