अपडेटेड 30 November 2025 at 07:34 IST

‘ईशा-अहाना के साथ सनी देओल ने…’; धर्मेंद्र की संपत्ति को लेकर परिवार में घमासान? अब खुला राज

Dharmendra: धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत के एक हफ्ते बाद ही उनकी संपत्ति और विरासत को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Family
Dharmendra Family | Image: X

Dharmendra: धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके करोड़ों चाहनेवाले ‘हीमैन’ को काफी मिस कर रहे हैं। एक्टर को गुजरे अभी 10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं कि उनकी विरासत और संपत्ति को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।

किसी ने कहा कि धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति उनके 6 बच्चों के बीच बराबर तरीके से बंटेगी, तो कोई ये लिख रहा है कि चूंकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था तो हेमा मालिनी उनकी कानूनी तौर पर पत्नी नहीं हैं और वो संपत्ति पर हक नहीं जता सकतीं। अब इन अटकलों पर आखिरकार एक फैमिली फ्रेंड ने चुप्पी तोड़ दी है।

धर्मेंद्र की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद?

बॉलीवुड हंगामा ने एक पारिवारिक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि धर्मेंद्र की अनुमानित 450 करोड़ रुपये की संपत्ति उनकी बेटियों ईशा और अहाना को भी दी जाएगी। जी हां, सूत्र ने खुलासा किया कि "सनी-बॉबी और ईशा-अहाना के बीच विरासत को लेकर विवाद होने की ये खबरें बकवास हैं और बहुत ही गलत समय पर आई हैं। यहां कोई भी कंगाल नहीं है। कोई ड्रामा या विवाद नहीं होगा।" 

साथ ही, सूत्र ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां अपने पिता की संपत्ति पर कोई दावा नहीं करना चाहतीं। उसके मुताबिक, "लेकिन सनी उन्हें पारिवारिक विरासत से बाहर नहीं रखेंगे। फिलहाल वो खुद इतने दुखी हैं कि आगे के बारे में सोच भी नहीं पा रहे हैं। लेकिन एक बात पक्की है: ईशा और अहाना देओल परिवार का हिस्सा होंगी, जैसा कि उनके पिता चाहते थे।"

Advertisement

धर्मेंद्र की मौत के बाद घर में ‘कलेश’ की खबरें

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उनके घर में कलह की खबरें फिर से मीडिया के गलियारों में छाने लगीं। दरअसल, 27 नवंबर को धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने सनी और बॉबी के साथ मिलकर पहली प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जबकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने ईशा और अहाना के साथ अपने बंगले पर एक और प्रार्थना सभा आयोजित की। दोनों ही अलग-अलग जगहों पर हुए। 

ये भी पढ़ेंः धर्मेंद्र की मौत के बाद जगजाहिर हुआ घर का कलेश? पहली पत्नी प्रकाश कौर से अलग हटकर हेमा मालिनी ने किया ऐसा काम

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 07:34 IST