अपडेटेड 12 May 2025 at 18:33 IST
'अंदर से मजबूत इंसान ही बाहर से...'; Vikram Misri की ट्रोलिंग पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, ऐसे की विदेश सचिव की तारीफ
Anupam Kher Praises Vikram Misri: अनुपम खेर ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के समर्थन में पोस्ट किया है जो इन दिनों सीजफायर की घोषणा करने के बाद से ही ट्रोल हो रहे हैं।
Anupam Kher Praises Vikram Misri: विदेश सचिव विक्रम मिस्री को शनिवार को सीजफायर की घोषणा करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि ये वहीं विक्रम मिस्री हैं जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ भारत की प्रेस ब्रीफिंग का नेतृत्व कर रहे हैं। अब उनके समर्थन में बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर भी आ गए हैं।
विक्रम मिस्री को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ बेशर्म लोगों ने तो उनकी बेटी के लिए भी अपशब्द कहने शुरू कर दिए हैं जो लंदन में रहती हैं। ये कथित तौर पर वो लोग हैं जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन चाहते थे।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री के सपोर्ट में आए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल के जरिए विक्रम मिस्री की तारीफ की है। उन्होंने लिखा- डियर विक्रम मिस्री! आपको टीवी स्क्रीन पर या सोशल मीडिया पर देखना हम भारतीयों के लिए बहुत ही सुकून देने वाला अनुभव है। आपकी ब्रीफिंग बहुत ही ताकत, आंतरिक आत्मविश्वास और आप जो हैं, उसके बैकग्राउंड से आती है!! आपके शांत, संयमित और दयालु व्यवहार के लिए धन्यवाद! केवल अंदर से मजबूत व्यक्ति ही बाहर से ऐसा हो सकता है! जय हिंद!
विदेश सचिव विक्रम मिस्री क्यों हो रहे ट्रोल?
आपको बता दें कि विक्रम मिस्री और उनकी बेटी को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद से ही ऑनलाइन ट्रोलिंग और पर्सनल अटैक का सामना करना पड़ा है। जो लोग पाकिस्तान के खिलाफ जंग चाहते थे, वो कथित तौर पर सीजफायर से खफा हो गए हैं। उन्होंने अपना गुस्सा विक्रम और उनकी बेटी पर निकाल दिया। ऐसा भी कहा गया कि उनकी वकील बेटी ने रोहिंग्या शरणार्थियों को कानूनी मदद भी ऑफर की थी।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए थे जिसमें विक्रम की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी थीं। इतनी ट्रोलिंग के बाद विदेश सचिव ने अपना एक्स अकाउंट लॉक कर दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 18:33 IST