अपडेटेड 10 March 2025 at 10:03 IST
किसी के घर में मचा हल्ला तो किसी ने बीच में रोकी शूटिंग... बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न
Bollywood Celebs on India’s Victory: अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी और काजोल तक, बॉलीवुड स्टार्स टीम इंडिया की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं।
Bollywood Celebs on India’s Victory: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Final) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाते हुए भारत ने तीसरी बार और 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने खुलकर इस बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी और काजोल तक, बॉलीवुड स्टार्स टीम इंडिया की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। हर घर में खुशियों का माहौल है। 9 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। ऐसे में सेलिब्रिटीज भी मेन इन ब्लू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए बॉलीवुड स्टार्स
अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल की एक क्लिप शेयर की है जो फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से है। इसमें वो तिरंगा लेकर खुशी के मारे चिल्ला रही हैं कि हम जीत गए। इसके साथ अजय ने लिखा- ‘हमारे घर में आज भी यही माहौल है। बधाई हो टीम इंडिया’।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'चैंपियनशिप विक्ट्री - शांत, संयमित और सुनियोजित.. कोई ड्रामा नहीं, कोई घबराहट नहीं..बस एक बेहतरीन प्रदर्शन..!! भारत"
केएल राहुल के ससुर और बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने भी उनकी एक फोटो शेयर की जिसके साथ वो लिखते हैं- ‘भारत की विश, राहुल की कमांड’। उन्होंने टीम इंडिया की भी फोटो पोस्ट की और लिखा कि ‘एक बार फिर चैंपियन! टीम इंडिया का क्या शानदार प्रदर्शन रहा- धैर्य, कौशल और जुनून! पूरा टीम प्रयास। हर खिलाड़ी ने तब आगे बढ़कर काम किया जब इसकी जरूरत थी। बधाई हो, चैंपियन!’
आयुष्मान खुराना ने बीच में रोकी शूटिंग
आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग को रोककर मैच देखा और विनिंग मूमेंट शेयर किया। इसके साथ लिखा- शूट रुक जाती है जब इंडिया जीत जाता है।
उनके अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, काजोल, विक्की कौशल और मौनी रॉय जैसे सिलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए पोस्ट किया है। क्रिकेटर वाइफ यानि अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने भी अपने पति के साथ साथ टीम इंडिया को जमकर चीयर किया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 10:03 IST