अपडेटेड 3 January 2026 at 10:56 IST
KBC 17 Finale: 'केबीसी सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि...', आखिरी एपिसोड में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, दर्शकों का यूं जताया आभार
लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का आखिरी एपिसोड शूट हुआ। इस दौरान बिग बी ने भर्राई आवाज और नम आंखों से स्पीच दी, जिसे सुन करोड़ों दर्शक भावुक हो गए।
Amitabh Bachchan: 'कौन बनेगा करोड़पति 17' अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। सदी के महानायक ने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया। ऐसे मौके पर 'बिग बी' इमोशनल हो गए और दर्शकों से दिल की बात की। साथ ही सालों से मिले अटूट प्यार के लिए वो दर्शकों के शुक्रगुजार हुए। इस दौरान उनकी भर्राई आवाज और आंखों की नमी ने करोड़ों लोगों को भावुक कर दिया।
KBC में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक धमाकेदार और यादगार परफॉर्मेंस देंगे। एपिसोड में कॉमेडियन कीकू शारदा भी लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते दिखेंगे। इसके अलावा ‘बिग बी’ के नाती अगस्तय नंदा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
'जीवन का एक तिहाई हिस्सा बिताना सौभाग्य…'
अमिताभ बच्चन ने अपनी भावनाओं को समेटते हुए कहा, 'कभी-कभी हम किसी पल को इतना जीते हैं और उसमें इतना खो जाते हैं कि जब वह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है जैसे अभी-अभी शुरू हुआ था और फिर इतनी जल्दी खत्म हो रहा है। सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो। इन भावनाओं से गुजरते हुए, मैं खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने जा रहा हूं। अपने जीवन का एक तिहाई, बल्कि एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।'
मेरी आंखें नम हुईं, तो आप भी रोए- बिग बी
दिग्गज एक्टर ने केबीसी की पूरी यात्रा में उनके साथ हर भावना में भागीदार बने रहने के लिए दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे कहा, 'जब-जब मैंने इस मंच से कहा कि मैं आ रहा हूं, आप सभी ने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया है। जब मैं हंसा, तो आप भी हंसे, और जब मेरी आंखें नम हुईं हैं, तो आपकी आंखों से भी आंसू निकले। आप इस यात्रा में शुरू से अंत तक मेरे साथी रहे हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं- आप हैं, तो ये खेल है और ये खेल है, तो हम हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद।'
केबीसी सिर्फ एक शो नहीं, इमोशन है- महानायक
'शहंशाह' के इन शब्दों ने सेट पर मौजूद लोगों के साथ-साथ टीवी पर बैठे दर्शकों की भी आंखें नम कर दीं। उन्होंने अंत में कहा कि पिछले 25 साल से चल रहे इस शो ने फिर साबित कर दिया कि केबीसी सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारत और भारतीयों की भावना का एक अहम हिस्सा बन चुका है।
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सेक्शन 84 में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी और निमृत कौर नजर आएंगे। इसके अलावा वो प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में भी दिखेंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 10:56 IST