अपडेटेड 11 May 2025 at 08:54 IST
बड़ी फजीहत के बाद अमिताभ बच्चन ने तोड़ी ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी, पहलगाम हमले की विधवाओं पर लिखी दिल चीरने वाली लाइन्स
Amitabh Bachchan on Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन ने आखिरकार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर चुप्पी तोड़ दी है। लंबे समय से उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव पर मौन साध रखा था।
Amitabh Bachchan on Operation Sindoor: हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आखिरकार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर चुप्पी तोड़ दी है। काफी समय से बिग बी ने सोशल मीडिया पर मौन साध रखा था। बीते कुछ दिनों में देश में क्या-कुछ नहीं हुआ लेकिन सुपरस्टार ब्लैंक ट्वीट किए जा रहे थे जिसे लेकर उनकी आलोचना भी की गई।
पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और अब सीजफायर तक… सीनियर बच्चन रोजाना अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर रहे थे लेकिन वो सारे पोस्ट ब्लैंक थे। अब आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट किया है।
अमिताभ बच्चन ने तोड़ी ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी
बिग बी ने रविवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने घुटने पर गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी कि उसके पति को ना मारो, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया। जब पत्नी ने कहा कि ‘मुझे भी मार दो’ तो राक्षस ने कहा ‘नहीं! तू जाके, " …. “ को बता’!”
उन्होंने आगे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्ति का जिक्र किया और लिखा- "बेटी की मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई। मानो, वो बेटी “ …. “ के पास गई, और कहा: “है चिता की राख कर मैं मांगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “…. “ ने दे दिया सिंदूर!!!”
अमिताभ अंत में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए लिखते हैं- “जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, तू ना झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ!!!”
पाकिस्तान ने फिर दिखाई औकात
बता दें कि संघर्ष विराम पर सहमत होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। रिपोर्ट्स की माने तो, सीजफायर का उल्लंघन करते हुए देर शाम भारत के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले किए गए। भारतीय सेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 08:54 IST