अपडेटेड 18 February 2025 at 14:37 IST
ऋतिक रोशन संग एक ही फ्रेम में नजर आईं अमीषा पटेल, बोलीं- एक प्यारी शाम
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की। ‘सोनिया’ और ‘रोहित’ की तस्वीर को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित नजर आए और कमेंट कर उन्हें ‘कहो ना प्यार है 2’ के लिए शुभकामनाएं दी।
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की। ‘सोनिया’ और ‘रोहित’ की तस्वीर को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित नजर आए और कमेंट कर उन्हें ‘कहो ना प्यार है 2’ के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रशंसकों को ‘कहो ना प्यार है’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। उनके रीयूनियन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ‘कहो ना प्यार है 2’ की मांग करते नजर आए।
अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋतिक के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ के टाइटल ट्रैक को भी एड किया।
तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते नजर आए। 'कहो ना प्यार है' के किरदार को मेंशन करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, " ‘सोनिया’ के ‘रोहित’ के साथ प्यारी शाम- मेरे लिए आप हमेशा पहले मेरे डुग्गू ब्रोसनन रहेंगे और फिर बाद में सुपरस्टार हैं।"
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन हैं। ऋतिक और अमीषा दोनों के बॉलीवुड डेब्यू को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। रोमांटिक ड्रामा में अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी भी अहम भूमिका में थे।
नेटफ्लिक्स की 'द रोशन्स' की स्टार-स्टडेड सक्सेस बैश में ऋतिक ने अमीषा के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर किया। इवेंट में रेखा, नीतू कपूर, अमीषा पटेल, अनु मलिक, सबा आजाद, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, भूषण कुमार, मल्लिका शेरावत, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी और टाइगर श्रॉफ, अनुपम खेर, वाणी कपूर, सिद्धार्थ आनंद, उदित नारायण और डेविड धवन समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 14:37 IST