अपडेटेड 12 January 2025 at 18:55 IST
18 साल छोटे उद्यमी पर आया Ameesha Patel का दिल? महीनों बाद लोगों के सामने जगजाहिर हुआ रिश्ते का सच
Ameesha Patel Dating: गदर स्टार अमीषा पटेल का नाम बीते कुछ महीनों से निर्वाण बिड़ला के साथ जोड़ा जा रहा है। अब बिड़ला ने उनके रिश्ते का सच बताया है।
Ameesha Patel Dating: गदर स्टार अमीषा पटेल का नाम बीते कुछ महीनों से एंटरप्रेन्योर निर्वाण बिड़ला (Nirvaan Birla) के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुबई से निर्वाण के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर गपशप शुरू कर दी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला की ये फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई थी। इस फोटो के वायरल होने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी दोनों का पोज जिसमें निर्वाण ने पीछे से अमीषा को हग किया होता है।
निर्वाण बिड़ला संग रिलेशनशिप में हैं अमीषा पटेल?
जैसे ही कहो ना प्यार है फेम एक्ट्रेस ने निर्वाण बिड़ला के साथ ये फोटो शेयर की, लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं। कुछ फैंस तो ऐसे भी थे जिन्होंने कमेंट सेक्शन में जाकर अमीषा और निर्वाण को बधाई देना भी शुरू कर दिया था और लिखने लगे थे कि दोनों को जल्द शादी कर लेनी चाहिए। उस समय दोनों में से किसी ने भी इन डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब महीनों बाद बिड़ला ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने रिश्ते का सच बताया है।
निर्वाण बिड़ला ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में अमीषा पटेल के साथ अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया- “अमीषा और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। वह एक फैमिली फ्रेंड हैं और मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था, जिसमें वह भी थीं”।
निर्वाण बिड़ला कौन हैं?
31 साल के निर्वाण बिड़ला एक एंटरप्रेन्योर और सिंगर हैं, जो बिड़ला ब्रेनियाक्स और बिड़ला ओपन माइंड्स जैसे अपने बिजनेस वेंचर के लिए जाने जाते हैं। वह यशवर्धन और अवंती बिड़ला के बेटे हैं जिन्हें बिजनेस विरासत में मिला है और इसे वो आगे बढ़ा रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 18:55 IST