अपडेटेड 24 May 2025 at 21:06 IST

Cannes में जब एक महिला ने लगाई आलिया भट्ट को आवाज, एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

Alia Bhatt at Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक महिला फैन के साथ फोटो लेती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।

Alia bhatt Cannes Look | Image: Instagram

Alia Bhatt at Cannes: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये पहला कान्स अपीयरेंस है जिसके लिए वो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनके दो लुक्स सामने आए हैं और दोनों ही लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहे। इस बीच, राजी स्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक फैन की इच्छा का मान रखती नजर आ रही हैं।

अपने डेब्यू कान्स लुक के लिए आलिया भट्ट ने बेज कलर का फ्लोरल गाउन पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। हल्का मेकअप और जूड़ा उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। 

कान्स में आलिया भट्ट ने कैसे जीता फैंस का दिल?

वैसे तो कान्स के रेड कार्पेट से गंगूबाई काठियावाड़ी की कई तस्वीरें धमाल मचा रही हैं लेकिन एक विशेष वीडियो ने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस को एक हॉल में जाते हुए देखा जा सकता है। वो सिक्योरिटी गार्ड से घिरी होती हैं। इतने में उनके कानों में एक बुजुर्ग महिला की आवाज पड़ती है जो उनका नाम लेते हुए फोटो की मांग कर रही होती है।

बस फिर क्या था, आलिया तुरंत उस महिला फैन के पास चली जाती हैं जो अपना फोन ठीक से चला नहीं पा रही थीं। फिर एक्ट्रेस उनका फोन पकड़ती हैं और कहती हैं- ‘मैं लेती हूं’। आलिया उनसे पासवर्ड पूछकर उनका फोन खोलती हैं और उनके साथ सेल्फी ले लेती हैं और मुस्कुराते हुए वहां से चली जाती हैं।

आलिया भट्ट के वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को कलंक स्टार के एक फैन पेज ने शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। उसने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘सो स्वीट यार’। फैंस भी उनके इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘कोई आलिया से कैसे नफरत कर सकता है’। तो वहीं दूसरा फैन लिखता है- ‘लोग फालतू में आलिया को बदनाम करते हैं, असल में ये काफी प्यारी है’।

ये भी पढ़ेंः Cannes 2025 से सामने आया आलिया भट्ट का पहला लुक, फ्लोरल गाउन में एक्ट्रेस के विंटेज लुक ने मचाया धमाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 21:06 IST