अपडेटेड 20 September 2024 at 12:27 IST

पहली किक से लेकर राहा के मम्मा पुकारने तक... आलिया भट्ट ने सुनाया दिलचस्प किस्सा; बोलीं- बहुत खुश...

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के दौरान पहले किक के बारे में खुलासा किया और बताया कि उस वक्त उनका रिएक्शन कैसा था।

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor | Image: aliabhatt/Instagram

Alia Bhatt : बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) स्टारकिड्स में सबसे पॉपुलर हैं। दोनों की प्रिंसेस को लेकर फैंस में अगल ही क्रेज है। यहां तक की कपल की लाडली को कैप्चर करने के लिए पैपराजी में भी होड़ लगी रहती है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी के बारे में खुलकर बात की और पहले किक का दिलचस्प किस्सा सुनाया।

आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के दौरान पहले किक के बारे में खुलासा किया और बताया कि उस वक्त उनका रिएक्शन कैसा था। आलिया ने बताया कि जब वो साल 2022 में अपनी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग में बिजी थी, तब उन्हें पहली बार अपने बेबी के होने का एहसास हुआ जो उनके लिए बेहद एक्साइटिंग था।

जब राहा ने पहली बार मारी थी किक

आलिया भट्ट ने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं पुर्तगाल में थी। अगले दिन फिल्म के लिए शूटिंग होनी थी, जिस वजह से मैं जल्दी सोने की बहुत कोशिश कर रही थी। मैं बेड पर लेटे हुए कोई वीडियो देख रही थी। उस वक्त मुझे पेट में कुछ अजीब सा महूसस हुआ।' उन्होंने आगे बताया कि मैंने सोचा कि मैं तो ऐसा कुछ देख भी नहीं रही जिससे पेट में कुछ अजीब सा महसूस हो। कुछ देर बाद उन्हें महसूस हुआ कि ये बेबी के होने की फीलिंग है।

मैं बहुत खुश और एक्साइटेड थी…

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'शायद वो वही दिन था जब राहा ने पहली बार किक किया था। इसके बाद मैं इस खूबसूरत पल को महसूस करने के लिए फिर से बेसब्री से इंतजार करने लगी, लेकिन राहा ने फिर से किक नहीं किया। इसके फीलिंग के बाद मैंने तुरंत रणबीर को कॉल लगाया था। उस वक्त रणबीर मुंबई में थे और सो रहे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ है। मैंने बताया कि मुझे बेबी ने किक किया। इस पर रणबीर ने कहा कि अच्छी बात है और फिर वो सो गए। हालांकि मैं इसके बाद पूरी रात नहीं सो पाई। मैं बहुत खुश और एक्साइटेड थी।'

राहा ने पहली बार बोला था ये शब्द

आलिया भट्ट ने आगे राहा के पहली बार मम्मा बोलने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राहा पहले क्या बोलेगी मम्मा या पापा… इसे लेकर उनके घर झगड़ा हुआ था। आलिया ने बताया कि जब वो और राहा घर पर अकेले थे, तब राहा ने पहली बार मम्मा पुकारा था। एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे ही राहा ने मम्मा कहा मैंने तुरंत उस पल को कैप्चर करने के लिए कैमरा ऑन कर दिया। काफी देर उसने मम.. मम... कहा लेकिन फिर आखिरकार उसने मम्मा कहा। वो वीडियो अब भी मेरे पास है।

बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनके साथ नीतू कपूर भी नजर आई थीं। पूरी फैमिली इन दिनों एन्जॉय करने वेकेशन पर गई हुई है।

यह भी पढ़ें: क्या चंकी पांडे और आदित्य पंचोली ने बदला धर्म? अनन्या पांडे के लिए पादरी ने की बड़ी भविष्यवाणी, VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 12:27 IST