अपडेटेड 20 September 2024 at 10:46 IST

क्या चंकी पांडे और आदित्य पंचोली ने बदला धर्म? अनन्या पांडे के लिए पादरी ने की बड़ी भविष्यवाणी, VIDEO

एक्टर चंकी पांडे, आदित्य पंचोली और कॉमेडियन सुनिल पाल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि कलाकारों ने दूसरा मजहब अपना लिया है।

Follow : Google News Icon  
Chunky Panday at a Church with Sunil Pal and Aditya Pancholi
Chunky Panday at a Church with Sunil Pal and Aditya Pancholi | Image: IANS

Chunky Panday Viral Video: बॉलीवुड कलाकार कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों एक्टर चंकी पांडे, आदित्य पंचोली और कॉमेडियन सुनिल पाल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि तीनों कलाकारों ने दूसरा मजहब अपना लिया है।

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में चंकी पांडे, आदित्य पंचोली और कॉमेडियन सुनिल पाल किसी क्रिश्चियन मिशनरी इवेंट में नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में सभी कलाकार पादरी से बातचीत करते दिख रहे हैं। क्लिप में चंकी की बोली गई बात लोगों का ध्यान खींच रही है। चंकी कहते हैं, 'मैं तो सबको कहता हूं मेरी तो निकल पड़ी भाई। मेरा इतना गुड लक हो गया है, जब से आपने मेरे सिर पर हाथ डाला है और मुझे ब्लेसिंग्स दी है। हम तो स्टार हैं लेकिन आप सुपरस्टार हैं।' इसके जवाब में पादरी कहते हैं, ‘थैंक्यू जीजस...।’

10 सितंबर कभी भूलूंगा नहीं- चंकी पांडे

इवेंट के दौरान चंकी पांडे आगे कहते हैं, '10 सितंबर मैं कभी भूलूंगा नहीं... आपके पैगंबर बलजिंदर सिंह जी परमेश्वर ने बुलाया और प्रॉफेट को देखकर मैं पहले ही प्रॉफिट में आ गया हूं। मेरा बैंक बैलेंस बढ़ गया। मेरा फैन बेस भी बढ़ गया है।'

एक और क्लिप में देखा जा सकता है कि चंकी पांडे अपना एक डायलॉग सुनाने की परमिशन लेने के बाद 'हाउसफुल फ्रैंचाइजी' का डायलॉग सुनाते हैं। इसके बाद पादरी और चंकी के बीच अनन्या पांडे का जिक्र होता है। इसमें पादरी को कहते सुना जा सकता है कि 'आने वाले समय में 60 करोड़ रुपये का कोई फंड या कोई बड़ा प्रोजेक्ट यीशु के नाम में परमेश्वर उसके नाम कर रहा है।' पादरी आगे कहते हैं, 'याद रखना चंकी पांडे जी आपने परमेश्वर को महिमा दी है। और ऐसा एक प्लान आप करेंगे और कर रहे होंगे आने वाले समय में परमेश्वर के लिए।'

Advertisement

सर मेरा भी बेटा है सूरज पंचोली- आदित्य पंचोली

इसी के चंद मिनट बाद आदित्य पंचोली भी अपने बेटे का जिक्र छेड़ते हैं। वह कहते हैं, 'सर मेरा भी बेटा है, वो भी एक्टर है। उसका नाम सूरज पंचोली है। उसको भी आशीर्वाद दीजिए प्लीज।' इसके बाद पादरी आदित्य पंचोली का हाथ थामकर उनके बेटे के लिए प्रार्थना शुरू करते हैं। इस दौरान पादरी कहते हैं, “प्रभु जी, हम सूरज जी के लिए प्रार्थना करते हैं परमेश्वर और इसी समय पवित्र आत्मा से बात कर रहे हैं और परमेश्वर की आत्मा कह रहे हैं कि मैं उसके ऊपर अपना दाहिना (दाएं) हाथ रखता हूं”

लोग बोले- ईसाई धर्म अपना लिया है?

अब इन वीडियोज ने सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस और बाकी लोगों के मन में तमाम सवाल पैदा कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि कहीं यह उनकी अपकमिंग फिल्म या सीरीज के लिए किसी प्रकार का प्रचार या हथकंडा है? या फिर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है? कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक ने लिखा- ‘ये किसी के सगे नहीं।’ दूसरे ने लिखा- ‘चंकी पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है।’ एक और ने कहा- ‘राजपाल यादव को भी उस लिस्ट में डाल दो। उसे भी कई बार इन मिशनरियों के साथ देखा है।’ 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर का पारा हुआ हाई, पैप्स से बदलसूकी पर भड़क गईं एक्ट्रेस; गार्ड को यूं लगाई फटकार

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 10:40 IST