अपडेटेड 24 December 2025 at 10:59 IST
Akshaye Khanna: दृश्यम 3 में नजर नहीं आएंगे अक्षय खन्ना! धुरंधर की सक्सेस के बाद छोड़ी अजय देवगन की फिल्म?
Drishyam 3 movie: अक्षय खन्ना की 'दृश्यम 3' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस को एक मायूस करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धुरंधर' के 'रहमान डकैत' अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ दी है। वो 'दृश्यम 2' का हिस्सा थे।
Akshaye Khanna news: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। आदित्य धर की 'धुरंधर' में 'रहमान डकैत' के किरदार में शानदार एक्टिंग से वो छा गए हैं। डांस हो या दमदार डायलॉग डिलीवरी... अक्षय खन्ना ने फिल्म में अपने हर सीन में जान डाल दी। इस बीच अब एक्टर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो उनके चाहने वालों को मायूस कर सकती है। खबर है कि अक्षय खन्ना 'दृश्यम 3' से अपने हाथ पीछे खींचने का फैसला लिया है।
अजय देवगन की सस्पेंस-ड्रामा 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट हाल ही में अनाउंस हुई है। फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना भी थे।
अक्षय खन्ना ने फिल्म से क्यों किया किनारा?
'धुरंधर' के बाद अब फैंस उन्हें 'दृश्यम 3' में देखने के लिए एक्साइटेड थे। इस बीच अब अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड मशीन की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने दृश्यम 3 से वॉकआउट कर दिया है। उनके फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह फीस को लेकर इश्यू और क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ाने की मांग की है। यही नहीं एक्टर ने अपने ऑनस्क्रीन लुक में भी बड़े बदलाव की मांग की। बताया जा रहा है कि अक्षय खन्ना की इन डिमांड्स की वजह से ही मेकर्स के साथ अहमति हुई और इसके बाद एक्टर ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
फैंस को अब भी उम्मीद
रिपोर्ट ये भी बता रही है कि अब भी अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। उनके फिल्म से बाहर होने पर अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। देखना होगा कि उनके बीच बात बन पाती है या नहीं?
बता दें कि 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत (IG Tarun Ahlawat) का किरदार निभाया था, जो मीरा देशमुख (तब्बू) के सहयोगी और एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी होते हैं। वो विजय सलगांवकर (अजय देवगन) के खिलाफ जांच का नेतृत्व करते हैं।
'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
बात धुरंधर की करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते होने को है, लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अकेले भारत में फिल्म 600 करोड़ के कलेक्शन के करीब आ पहुंची है। फिल्म ने 19 दिनों में इंडिया में कुल 589.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ के पास पहुंच गया। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। तो वहीं अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 10:59 IST