अपडेटेड 22 December 2025 at 13:37 IST
Drishyam 3 Release Date: ' जब तक सब थक नहीं जाते...', विजय सलगांवकर बनकर लौट रहे अजय देवगन, दृश्यम 3 की रिलीज डेट अनाउंस, VIDEO
Ajay Devgn Drishyam 3 Release Date: दृश्यम के पहले दोनों पार्ट सुपरहिट रहे। अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के तीसरे पार्ट के इंतजार में हैं। इस बीच मेकर्स ने दृश्यम 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी। अजय देवगन ने डेट का ऐलान करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Drishyam 3 Release Date announced: अजय देवगन की सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट यानी दृश्यम 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे और अब फैंस को बेसब्री से इंतजार दृश्यम के तीसरे पार्ट का है। अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तैयार हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दृश्यम का पहला पार्ट साल 2015 में आया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। वहीं, 7 साल बाद 2022 में दृश्यम 2 रिलीज हुई थी, जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
इस दिन रिलीज होगी Drishyam 3
अब अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस करते एक वीडियो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दृश्यम 3, दृश्यम डे पर रिलीज होगी। आखिरी हिस्सा बाकी है... 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में।"
अजय देवगन ने शेयर किया VIDEO
वीडियो में पीछे दृश्यम के पहले दोनों पार्ट के कुछ सीन्स चल रहे हैं और अजय देवगन की आवाज सुनाई दे रही हैं। वो कहते हैं, "दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया उससे मुझे एक बार समझ में आ गई है... इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है, हर किसी का सही अलग है। मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब थक नहीं जाते, जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं चौकीदार बनकर, पहरेदार बनकर, एक दीवार बनकर। क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।"
Advertisement
फैंस हुए एक्साइटेड
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। वो दृश्यम 3 के लिए एक्साइमेंट दिखाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "सचमुच रोंगटे खड़े हो गए।" दूसरे ने कहा, "मैं सच में बहुत उत्साहित हूं।" एक और यूजर ने लिखा, "पाव भाजी रेडी रखना मैं आ रहा हूं।"
फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। वहीं श्रेया सरन उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस इशिता दत्ता उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी। दृश्यम में एक्ट्रेस तब्बू पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। दृश्यम का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 13:37 IST