अपडेटेड 8 June 2025 at 14:33 IST

जब 'किलर मास्‍क' में चेहरा छिपा थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार, खुद की ही फिल्म 'हाउसफुल 5' का लेने लगे रिव्यू; आगे क्या हुआ?

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बांद्रा के एक थिएटर के बाहर मुखौटा पहने नजर आए। इस दौरान लोग उन्हें पहचान पाने में नाकामयाब रहे।

Akshay Kumar | Image: Instagram

Akshay Kumar took Housefull 5 Review: हिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवी किस्त यानि 'हाउसफुल 5' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 6 जून को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा रही है। इस बीच लोगों के रिव्यू जानने के लिए 'खिलाड़ी कुमार' खुद मैदान में उतर गए।

'हाउसफुल 5' में मर्डर मिस्ट्री का तड़का लगा है। इसके दो वर्जन 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B'  रिलीज किया गया है। इसकी स्टोरीलाइन एक सी है लेकिन 20-25 मिनट के क्लाइमैक्स में अंतर है। फिल्म की अलग-अलग स्क्रीनिंग में अलग-अलग कातिल हैं। ऐसे में ये ट्विस्ट दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में मजबूर कर रही है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। हालांकि, अक्षय कुमार खुद दर्शकों से सीधे जानना चाह रहे थे कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। ऐसे में वो एक अनोखी तरकीब भिड़ाकर थिएटर के बाहर पहुंचे और उनसे रिव्यू की मांग की। दिलचस्प बात ये रही कि उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाया।

चेहरा छिपा रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बांद्रा के एक थिएटर के बाहर मुखौटा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय थिएटर से निकले लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें 'हाउसफुल 5' कैसी लगी। उन्होंने ये भी पूछा कि फिल्म में सबसे ज्यादा किस एक्टर की एक्टिंग पसंद आई। इसके जवाब में अधिकतर लोगों ने अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर का नाम लिया।

एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में 'हाउसफुल 5' शो से बाहर आने वाले लोगों का रिव्यू लेने के लिए 'किलर मास्क' पहनने का फैसला किया। आखिर में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले भाग गया। मस्त अनुभव।'

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल

'हाउसफुल 5' को ओपनिंग डे पर इसकी फ्रैंचाइजी वैल्यू का धुआंधार फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला। दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इसके शनिवार के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। 

‘गोलमाल अगेन’ को मात नहीं दे पाई 'हाउसफुल 5' 

सोशल मीडिया पर मिले रिव्यूज की तुलना में 'हाउसफुल 5' को काफी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने महज दो दिन में 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये ‘गोलमाल अगेन’ के दो दिन की कमाई को नहीं पछाड़ पाई। अजय देवगन स्टारर ‘गोलमाल अगेन’ ने दो दिन के भीतर टोटल 58.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने रखी म्यूजिकल नाइट पार्टी, सितारों ने जमाया रंग- VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 14:33 IST