अपडेटेड 2 April 2025 at 13:21 IST
'1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी...', जलियांवाला बाग नरसंहार पर बनीं Akshay Kumar की 'केसरी 2' का इस दिन आएगा ट्रेलर
फिल्म में अक्षय कुमार को सर सी शंकरन नायर नाम के एक बहादुर वकील के किरदार में देखा जाएगा जिन्होंने इस हत्याकांड के बाद पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी।
Akshay Kumar Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर: 2 की रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार में हैं। फिल्म साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर बनी है। फिल्म का एक और पोस्टर आज (2 अप्रैल) को जारी किया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी अक्षय ने बड़ी अपडेट साझा की है।
केसरी चैप्टी 2 फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। मूवी अप्रैल में ही रिलीज होगी। इससे पहले एक्टर ने बताया कि कल यानी गुरुवार 3 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज वाला है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया नया पोस्टर
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर केसरी चैप्टर 2 का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी जो इसके विरुद्ध गरजा। भारत को हिलाकर रख देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई का गवाह बनें। #KesariChapter2 का ट्रेलर कल आएगा।"
रोंगटे खड़े कर देने वाला फिल्म का टीजर
फिल्म में खिलाड़ी कुमार को सर सी शंकरन नायर नाम के एक बहादुर वकील के किरदार में देखा जाएगा जिन्होंने इस हत्याकांड के बाद पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी किया था, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
टीजर में फायरिंग की आवाज और लोगों की चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी। फिर गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है- “ये सिर्फ 30 सेकंड की फायरिंग थी, अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाईं। 12 घंटे तक जख्मियों को बाग में बंद रखा ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें”। लोगों को टीजर काफी पसंद आया है और फैंस बेसब्री से ट्रेलर रिलीज होना का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने वाला है।
केसरी चैप्टर 2 की रिलीज की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब The Case That Shook The Empire से प्रेरित है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के तहत इसका निर्माण किया गया।
यह भी पढ़ें: 'नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म', पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में 9 साल बाद वापसी पर बवाल, विरोध में उतरीं MNS
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 13:21 IST