अपडेटेड 24 May 2025 at 23:40 IST

परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3 तो इमोशनल हो गए थे अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन को लगाया फोन, फिर…

Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद कथित तौर पर मेकर्स को अपना साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। उनके फैसले से अक्षय कुमार काफी आहत हैं।

Hera Pheri 3 has hit a roadblock after Paresh Rawal's exit | Image: Republic

Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद कथित तौर पर मेकर्स को अपना साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। उन्होंने आइकॉनिक फ्रेंचाइजी छोड़कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। इससे उनके को-स्टार्स अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी करारा झटका लगा है। अब इस पूरे मामले पर डायरेक्टर प्रियदर्शन का रिएक्शन सामने आ चुका है।

‘हेरा फेरी’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में मिड-डे से बातचीत में परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि “मैं बहुत दुखी और हैरान हूं क्योंकि परेश ने हम में से किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी थी”। 

परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर बोले प्रियदर्शन 

उन्होंने आगे कहा- “वह मीडिया को बताने से पहले फोन करके मुझे बता सकते थे क्योंकि हम सालों से दोस्त हैं। पिछले हफ्ते तक, हमने साथ में अक्षय के साथ ‘भूत बंगला’ की शूटिंग की थी”। प्रियदर्शन ने बताया कि कैसे फिल्म छोड़ने का ऐलान करने के बाद परेशन ने उन्हें मैसेज भेजकर कहा कि ‘प्रियन सर, मेरे मन में आपके खिलाफ कुछ भी नहीं है। मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है, लेकिन फिल्म न करने के मेरे अपने कारण हैं'।

रावल ने पहले पोर्टल से बातचीत में कहा था कि कैसे डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ना छोड़ने के लिए मनाया था। जब इसे लेकर प्रियदर्शन से सवाल किया गया तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा- “मैंने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्होंने मुझे कभी बताया ही नहीं कि वे प्रोजेक्ट छोड़ रहे हैं। जब मैंने उन्हें कॉल करने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे मैसेज करके कहा- 'प्लीज मुझे कॉल न करें। यह मेरा फैसला है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है।' उन्होंने यह भी लिखा कि ‘हमें फिर से साथ में काम करना चाहिए’।"

परेश रावल के फैसले पर ऐसा था अक्षय का रिएक्शन

ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही थीं कि परेश ने फीस या क्रिएटिव डिफरेंस के चलते ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। हालांकि, डायरेक्टर का कहना है कि 'फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार कभी डायरेक्टर के विजन में दखलअंदाजी नहीं करते हैं, ना ही किसी का रोल कम करते हैं"। 

प्रियदर्शन ने पोर्टल को आगे बताया- “हम सबके कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। 10 दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और एक IPL का टीजर शूट किया था। जब सब ने मिलकर फैसला किया कि हम ‘’हेरा फेरी 3' कर रहे हैं, तभी अक्षय ने फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीदे थे। अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, 'प्रियान, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?' अक्षय को पैसों का नुकसान नहीं होना चाहिए क्योंकि परेश ने अचानक से काम छोड़ दिया। मैं समझता हूं कि उन्हें जरूरी एक्शन लेना ही पड़ेगा”।

ये भी पढ़ेंः Hera Pheri 3: टूट गई राजू-श्याम-बाबूराव की तिकड़ी! अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का नोटिस, तो परेश रावल ने उठाया ये बड़ा कदम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 23:40 IST