अपडेटेड 27 May 2025 at 17:30 IST

Hera Pheri 3: 'वो मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन जो भी हुआ वो बहुत गंभीर, अब सब कोर्ट में होगा'; परेश रावल मामले में अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

परेश रावल संग हेरा फेरी 3 को लेकर हुए विवाद पर पहली बार अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले 32 सालों से हम साथ काम करते आ रहे हैं, मगर ये मामला गंभीर है।

Follow :  
×

Share


परेश रावल मामले में अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी | Image: X

'हेरा फेरी 3' से परेश रावल की एग्जिट को लेकर पहली बार अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। परेश रावल ने फिल्म का प्रोमो शूट करने के बाद इसे अचानक से छोड़ दिया। इसके बाद अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच दूरियां बढ़ गई। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने परेश को एक लीगल नोटिस भी भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है। अब इस पूरे विवाद पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया आई है।


अक्षय इन दिनों अपनी अगली हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काफी बिजी है। इवेंट के दौरान वो अपनी फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की है। इस बीच उनसे परेश रावल संग हेरा फेरी 3 को लेकर हुए विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये मामला काफी गंभीर है। मैं अपने को स्टार से ऐसे बेवकूफी भरे शब्द की उम्मीद नहींं की थी।

परेश रावल को लेकर अक्षय ने क्या कहा?

परेश रावल संग अपने रिश्तों पर बोलते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि पिछले 32 सालों से हम साथ काम करते आ रहे हैं। वो एक शानदार कलाकार के साथ-साथ मेरे अच्छे दोस्त भी है। मैं उन्हें काफी पसंद भी करता हूं। जो कुछ भी हुआ, अच्छा नहीं हुआ। मगर इन सब बातों के लिए ये सही जगह नहीं है। ये गंभीर मसला है, इसे कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए। आपसी बातचीत से इसे सुलझाना अब मुश्किल है।

फिल्म हेरा फेरी 3 परेश क्यों हुए बाहर?

हेरा फेरी फिल्म के दोनों पार्ट लोगों को काफी पसंद आए। 'हेरा फेरी' और 'हेरा फेरी 2' में राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने खूब धमाल मचाया। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार फिल्म के तीसरे पार्ट का था। इससे पहले झटका तब लगा जब परेश रावल ने फिल्म से निकलने का फैसला किया। बाबू भैया के किरदार में अब परेश फिल्म के तीसरे पार्ट में फैंस को एंटरटेन करते नजर नहीं आएंगे। परेश रावल पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हेरा फेरी 3 नहीं छोड़ी है।

परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस 

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को हुए नुकसान के चलते परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है, क्योंकि इसके राइट्स उनके पास ही थे। अक्षय के इस फैसले को डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सही ठहराया था। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि परेश रावल ने मुझे या फिर अक्षय को इसको लेकर कोई सफाई नहीं थी। अक्षय के कहने पर मैं फिल्म के लिए आइडिया लाया, जो सबको पसंद था। परेश को भी अच्छा लगा। हमने फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट कर लिया था। परेश की तरफ से ऐसा कोई साइन नहीं मिला कि वो इससे खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये सब क्यों हो रहा है। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ये सब साजिश है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण पर एक्स पोस्ट से उतारी संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी भड़ास
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 17:15 IST