अपडेटेड 8 March 2025 at 12:55 IST
'कितनी बार देश को बचाओगे...', देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए Akshay Kumar को चिढ़ाती हैं पत्नी ट्विंकल, एक्टर ने बताया
अक्षय ने कहा कि इन फिल्मों का बिजनेस उतना बड़ा नहीं होता, क्योंकि लोगों को एंटरटेनमेंट देखना है, लेकिन मेरा दिल बोलता है। मैं ऐसी फिल्मों को बनाना चाहता हूं।
Akshay Kumar at Republic Plenary Summit: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय वैसे तो हर जॉनर पर की फिल्मों में काम करते हैं। चाहे वो कॉमेडी हो या फिर एक्शन हो या थ्रिलर। हालांकि अक्षय कुमार को देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों से एक अलग लगाव है। एयरलिफ्ट से लेकर बेबी, हॉलिडे तक एक्टर ने अपने करियर में ऐसी ढेरों फिल्में की हैं। Republic Plenary Summit में अक्षय कुमार ने कहा कि भले ही उनकी ऐसी फिल्में बिजनेस न करें, वो इस तरह की मूवीज करते रहेंगे।
बॉलीवुड सुपरस्टार ने यह भी बताया कि कैसे देशभक्ति से जुड़ी फिल्में करने पर उनकी वाइफ ट्विंकल टांग खींचती हैं। वो चिढ़ाते हुए कहती हैं कि तुम कितनी बार देश को बचाओगे।
अक्षय ने बताया क्यों बनाते हैं देशभक्ति से जुड़ी फिल्में
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने जब अक्षय कुमार से पूछा कि देशभक्ति वाली फिल्में वो क्यों बनाते हैं। उन्हें इसके लिए कहां से प्रेरणा मिलती है, ये जानते हुए भी कि ऐसी फिल्म कम पैसे कमाती हैं।
अक्षय ने कहा कि जब से मैंने अपने खुद का प्रोडेक्शन केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू किया है, मैंने देश पर कई फिल्में बनाई हैं। यहां तक कि मेरी वाइफ मुझे चिढ़ाती भी है कि आप कितनी बार देश को बचाओगे।
'सबकुछ अमेरिका करेगा तो हम कब कुछ करेंगे?'
उन्होंने कहा कि आप देखते थे कि आप भी इससे सहमत होंगे हमने जिंदगी में इतनी सारी हॉलीवुड फिल्में देखी हैं। जब भी दुनिया में कोई प्रॉब्लम होती है। एस्टेरॉयड गिर रहा होता है, कौन बचाएगा... अमेरिका। कहीं आतंकवादी आ जाते हैं, कौन बचाएगा... अमेरिका। एलियंस घुस आए हैं, कौन बचाएगा... अमेरिका। मैं बोला कि जब सबकुछ अमेरिका ही करेगा, तो हम कब कुछ करेंगे। क्या हम जानते नहीं कि भारत क्या क्या कर सकता है। भारत बहुत कुछ कर सकता है।
अक्षय ने बताया कि उन्हें एयरलिफ्ट, मिशन मंगल और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों की प्रेरणा कहां से मिली। एक्टर ने कहा कि मुझे एक कहानी मिली जहां एक लाख 75 हजार लोग कुवैत में फंसे हुए थे और हिंदुस्तान के सारे एयरफोर्स-एयर इंडिया मिलकर उनको एयरलिफ्ट करके लेकर आए थे। तब मुझे एक कहानी मिली और मैंने एक फिल्म बनाई जिसका नाम था एयरलिफ्ट। उसके बाद मुझे मंगल पर फिल्म मिली मुझे। लिमिटेड पैसे में लिमिटलेस जर्नी हमने हासिल की। तब मैंने फिल्म बनाई मिशन मंगल। ऐसी बहुत सारी कहानियां हैं। अभी मेरी फिल्म आई थीं 'स्काई फोर्स' 1965 और 1971 वॉर पर। मैंने वो बनाई।
'जानता हूं इन फिल्मों का बिजनेस उतना बड़ा नहीं होता, फिर भी…'
एक्टर ने आगे यह भी कहा कि इन फिल्मों का बिजनेस उतना बड़ा नहीं होता, क्योंकि लोगों को एंटरटेनमेंट देखना है, लेकिन मेरा दिल बोलता है। मैं ऐसी फिल्मों को बनाना चाहता हूं। इसलिए मैं देश से जुड़ी ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा। क्योंकि सबसे अच्छा पार्ट है कि जब फिल्म रिलीज होती है। सबकुछ हो जाता है। तब जाकर नेटफ्लिक्स पर या अमेजन पर ये फिल्में चलती हैं और हर कोई देखता है। बहुत लोग एयरफोर्स, आर्मी के लोग मुझे आकर बोलते हैं कि मैंने अपने बच्चे को यह फिल्म दिखाई। तब मुझे बहुत गर्व होता है, क्योंकि यही मैं कमाना चाहता हूं। इसलिए मैं इतनी सारी फिल्में देश के ऊपर बनाता हूं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 12:55 IST