अपडेटेड 7 March 2025 at 20:12 IST

'महाकुंभ में लगाई डुबकी, मुझे एक तरह की एनर्जी का अनुभव मिला', अक्षय कुमार ने क्यों लगवाए जयश्री राम के नारे

अक्षय कुमार ने कहा कि महाकुंभ में बहुत शांति पूर्वक वातावरण में डुबकी लगाकर मजा आया। वहां प्रार्थना करके बहुत अच्छा लगा।

Follow : Google News Icon  
Republic Plenary Summit 2025: Padma Shri and Actor Akshay Kumar at India's Biggest News Event
Republic Plenary Summit 2025: Padma Shri and Actor Akshay Kumar at India's Biggest News Event | Image: Republic

Republic Plenary Summit: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'Republic Plenary Summit' में जमकर धमाल मचाया और हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। महाकुंभ में स्नान को लेकर अपने अनुभव को बताते हुए अक्षय पूरी तरह भक्तिभाव में लीन दिखे।

अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत शांति पूर्वक वातावरण में डुबकी लगाकर मजा आया। वहां प्रार्थना करके बहुत अच्छा लगा। इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा और एक वक्त सब कुछ शांतिपूर्वक था, सब प्यार से आ रहे हैं, जा रहे हैं, इतने लोग घूम रहे हैं और इतनी श्रद्धा है। वहां एक विशेष तरीके की शक्ति थी, कौन सी शक्ति थी मैं नहीं जानता लेकिन एक एनर्जी थी, वहां बैठा हुआ हूं, आंख बंद करके डुबकी लगा रहा हूं, स्नान कर रहा हूं लेकिन वहां वास्तविक कोई एनर्जी थी। मैं पूछना चाहता हूं कितने लोग महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे।

हर हर महादेव,  जय श्री राम बोलने से एनर्जी आती है- अक्षय कुमार

जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए अक्षय ने कहा कि  जय श्री राम, यह एनर्जी है, हर हर महादेव कहते हैं, जय श्री राम बोलते हैं तो एक एनर्जी जो आती है। आप अनुमान लगाइए 67 करोड़ लोग जब एक साथ ऐसा करते हैं, मैं देखता हूं बहुत सारे देशों में रॉक कंसर्ट होते हैं, वहां करीबन एक स्टेडियम के अंदर चार लाख लोग आ जाते हैं, तो इतना सारा मीडिया में फैल जाता है कि चार लाख लोग आए थे यहां तो 67 करोड़ लोग आए थे और 45 दिनों तक। मैं उन सबको सलाम करता हूं उन सब कर्मचारियों को जो वहां बैठकर काम कर रहे थे, व्यवस्था में लगे हुए थे।

Advertisement

अर्नब गोस्वामी से क्या बोले अक्षय कुमार?

जब अक्षय कुमार सेहत से जुड़ी बातें कर रहे थे तब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये सब बोलते हुए आप मुझे घूर क्यों रहे हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि मैं आपको घूर नहीं बल्कि आपसे दूर जा रहा हूं, क्योंकि आप बेहद फिट हैं। मुझे भरोसा है कि आप भी काम जल्दी खत्म कर जल्दी सो जाते होंगे।

Advertisement

'आप चिल्लाते हैं तो मुझे अच्छा लगता है'

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वैसे तो मेरा और बॉलीवुड का रिश्ता ज्यादा अच्छा नहीं है। इसपर 'स्काईफोर्स' एक्टर ने कहा- मुझे तो आपका शो बहुत पसंद है। आपका गुस्सा मुझे अच्छा लगता है। सबसे खास बात ये है कि आप गलत चीजों पर सवाल उठाते हैं और उसे बदलना चाहते हैं। और जब तक आप ऐसी बातों पर चिल्लाएंगे नहीं, जनता आपकी बात सुनेगी नहीं।

इसे भी पढ़ें: एयरलिफ्ट-मिशन मंगल फिल्म बनाने की प्रेरणा कहां से मिली, कम पैसे कमाने के बाद ऐसी फिल्में क्यों बनाते हैं? अक्षय ने खोला राज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 20:12 IST