अपडेटेड 22 July 2025 at 11:36 IST

‘सॉरी बेटा…’; पहले गुस्से में छीना फोन, फिर मांगी माफी, फैन ने बताया अक्षय कुमार के वायरल वीडियो का सच

Akshay Kumar Viral Video: एक फैन चुपके से अक्षय कुमार का वीडियो बना रहा था जब एक्टर ने खफा होते हुए उसका फोन छीन लिया। हालांकि, बाद में खिलाड़ी कुमार ने उसके साथ सेल्फी भी ली।

Akshay Kumar Viral Video | Image: instagram

Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो लंदन की सड़कों पर एक फैन का फोन छीनते दिख रहे हैं। वो वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया था जिसपर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए थे। अब उस फैन ने इस पूरी घटना के पीछे की कहानी सुनाई है।

एक फैन चुपके से अक्षय कुमार का वीडियो बना रहा था जब एक्टर ने खफा होते हुए उसका फोन छीन लिया। हालांकि, बाद में खिलाड़ी कुमार ने उसके साथ सेल्फी भी ली। 

अक्षय कुमार ने गुस्से में छीना फोन या फिर…

अब उस फैन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उस दिन असल में हुआ क्या था। हैरी नाम के उस यूजर ने खुलासा किया कि वह ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सिग्नल पर खड़ा था, जब उसने एक आदमी को देखा जो अक्षय जैसा लग रहा था। उसने फिर एक्टर का पीछा करने का फैसला किया। पहले तो वह पीछे से रिकॉर्डिंग कर रहा था, लेकिन जैसे ही वह सामने आया तो रुस्तम स्टार ने उसे देख लिया और उसकी ओर आने लगे। सुपरस्टार ने उसका फोन छीना और उसका हाथ पकड़ लिया। 

उस फैन ने बताया- “उन्होंने (अक्षय कुमार) कहा, 'सॉरी बेटा, मैं अभी बिजी हूं, प्लीज मुझे डिस्टर्ब मत करो और मेरी फोटो या वीडियो मत लेना।' मैंने उनसे कहा, 'आप विनम्रता से भी कह सकते थे। अब प्लीज मेरा फोन लौटा दीजिए।' इसके बाद, अक्षय कुमार ने मेरा फोन लौटा दिया और मुझसे पूछने लगे कि मैं कहां से हूं और क्या कर रहा हूं। बाद में वो मेरे साथ फोटो लेने के लिए भी मान गए। हम दोनों के बीच कुछ बड़ी समस्या नहीं हुई। वो वाकई अच्छे इंसान हैं। वो केवल 35-40 साल के लग रहे थे”।

अक्षय कुमार का वायरल वीडियो

अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उन्हें हाल ही में लंदन की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया था। इतने में एक फैन छुपके से उनका वीडियो बनाने लगा जिसपर एक्टर भड़क उठे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अक्षय को उस फैन पर आगबबूला होते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, वो फैन बिना इजाजत के एक्टर को शूट कर रहा था जिससे वो नाराज हो गए।

ये भी पढ़ेंः दाढ़ी सफेद और सिर पर टोपी... कोई छुपके से बना रहा था वीडियो, अक्षय कुमार ने देखा तो भड़क उठे, पहले छीना फोन और फिर…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 11:36 IST