अपडेटेड 21 August 2025 at 11:12 IST
रिलीज से पहले विवादों में घिरी Jolly LLB 3, अक्षय कुमार- अरशद वारसी को कोर्ट से नोटिस; क्या है पूरा मामला?
Jolly LLB 3 Movie: रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 विवादों में घिर आई है। फिल्म को लेकर दायर एक याचिका पर कोर्ट ने फिल्म के एक्टर्स और प्रोड्यूसर को नोटिस जारी किया है। मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉली LLB 3 अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है, जिस पर अक्षय और अरशद को नोटिस भी जारी हुआ। दोनों को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।
ये 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' की तीसरी किस्त है। इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट हिट रहे। जहां पहले में अरशद वारसी, तो दूसरे में अक्षय कुमार नजर आए थे। अब तीसरे पार्ट में दोनों एक साथ दिखेंगे।
याचिका में क्या लगाए गए आरोप?
19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के खिलाफ दायर एक याचिका पर पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिका में कहा गया कि जॉली LLB फिल्म में वकीलों और जजों को अपमानजनक तरह से कोर्ट में पेश किया गया।
ये याचिका वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने फाइल की है। इसमें उन्होंने कहा है कि फिल्म में वकीलों और जज को खराब और अनुचित ढंग से दिखाया गया है। लीगल प्रोफेशल्स को खराब ह्यूमर के साथ पेश किया है। शिकायतकर्ता ने फिल्म के उस एक सीन का भी जिक्र किया, जिसमें जजों को ‘मामू’ कहकर बुलाया गया है, जो जुडीश्यरी का अपमान है।
28 अगस्त को कोर्ट में होना है पेश
याचिका पर कोर्ट की ओर से जॉली एलएलबी 3 के एक्टर्स और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को समन भेजकर 28 अगस्त को पेश होने को कहा गया है।
इससे पहले भी जॉली LLB 3 विवादों में घिरी है। फिल्म के खिलाफ अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने एक केस दर्ज किया था। जून में ही राजस्थान हाईकोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि कोई भी दावा आशंकाओं पर नहीं चल सकता है। फिल्म अभी बन रही है। ऐसे में इसमें जज और वकीलों की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई, ये कहना केवल आशंका है।
हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हुआ था। इसमें दोनों जॉली की कॉमिक टाइमिंग ने लोगों को खूब हंसाया। इस बार भी जज के रूप में वेटरन एक्टर सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: ‘FIR को कुरमुरा की तरह बांटा जा रहा…’; The Bengal Files विवाद पर बरसे मिथुन चक्रवर्ती, किसे सुनाई खरी-खरी?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 11:12 IST