अपडेटेड 2 February 2024 at 19:46 IST
रश्मिका मंदाना के बाद अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो वायरल, दर्ज की गई शिकायत
Akshay Kumar Deepfake Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Akshay Kumar Deepfake Video: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अक्षय कुमार की एक ऐसी ही AI जेनरेटेड क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह अभिनेताओं के डीपफेक वीडियो का शिकार होने और उनकी अनुमति के बिना उनकी पहचान का दुरुपयोग करने के कई मामलों में से एक है।
अक्षय कुमार की टीम ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार एक गेमिंग एप को प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं, जो डीपफेक बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि एक्टर मामले को कानूनी तरीके से हैंडल कर रहे हैं और वीडियो कहां से जारी किया गया है, उसके सोर्स का भी पता लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि उस सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।
अक्षय कुमार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि अक्षय कुमार अपनी पहचान के दुरुपयोग को लेकर काफी परेशान हैं और अपनी टीम को मामले के जल्द से जल्द निपटारे के लिए निर्देश भी दिए हैं।
डीपफेक वीडियो विवाद पर क्या बोलीं रश्मिका?
साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना का पिछले साल नवंबर में एक डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था जिसपर उन्होंने चिंता जताई थी। इस वीडियो में किसी और लड़की की बॉडी पर एक्ट्रेस का चेहरा एडिट करके लगा दिया था जिसके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने आवाज उठाई थी। एनिमल स्टार ने बताया है कि ऐसी चीजों के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी होता है।
रश्मिका मंदाना ने कहा- “ऐसा कई बार होता है और जब आप इसके खिलाफ आवाज उठाते हो तो कुछ लोग बोलते हैं कि ‘अरे, आपने ही ये लाइन चुनी है, ऐसे ही होता है। अब क्यों इसके बारे में बात कर रही हो’। जबकि मैं ये सोच रही थी कि अगर ऐसा मेरे साथ कॉलेज में होता तो मेरा साथ कौन देता। हमारे कल्चर में ही ऐसा है कि जो समाज हमारे बारे में सोच रहा है, हमें भी वैसा ही होना चाहिए। जैसे वो चाहते हैं, हम वैसे ही बात करें, वैसे ही सोचें”।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 18:29 IST