अपडेटेड 17 September 2025 at 13:45 IST
EXCLUSIVE/ 22 साल की उम्र में संन्यासी, देश का सबसे युवा सांसद...CM योगी पर क्यों बनाई फिल्म, 'अजेय' के डायरेक्टर ने सबकुछ बताया
Ajey: The Untold Story of a Yogi: फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' के डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाने के आइडिया के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बातें शेयर की हैं।
Ajey: The Untold Story of a Yogi: फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' की टीम हाल ही में प्रमोशन के लिए रिपब्लिक टीवी के एक कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान जब डायरेक्टर रवींद्र गौतम से पूछा गया कि आखिर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाने का फैसला क्यों लिया, तो उन्होंने उनके संघर्षों और प्रेरणादायक सफर को विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को बनाने के मक्सद के बारे में बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या बात की है।
अमेरिका से भारत तक की कहानी
डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने बताया कि लेखक अमेरिका से भारत आए और उन्होंने सबकुछ पीछे छोड़कर सिर्फ एक उद्देश्य तय किया कि योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर किताब लिखना है। उनका मानना है कि कंट्रोवर्सीज अपनी जगह हैं और होते रहेंगे, लेकिन किसी भी सफल इंसान की कहानी जनता तक, खासकर युवाओं तक जरूर पहुंचनी चाहिए। इसमें योगी आदित्यनाथ की रियल लाइफ जर्नी सबसे पहले नंबर पर आती है।
गांव से निकलकर बनी मिसाल
उन्होंने बताया कि योगी जी की किताब पढ़ते समय साफ दिखाई देता है कि उनका राजनीति से कोई पारिवारिक संबंध नहीं रहा है। एक छोटे से गांव के परिवार से निकलकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह युवाओं के लिए मिसाल है।
कम उम्र में सन्यास और जिम्मेदारी
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ 22 साल की उम्र में सन्यास ले लिया था। 24 साल की उम्र में वे मठाधीश बन गए थे। इसके बाद 26 साल की उम्र में देश के सबसे युवा सांसद बने। यह तथ्य युवाओं को प्रेरित करने वाले हैं। डायरेक्टर ने बताया कि किताब में कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं, जिनमें योगी आदित्यनाथ कॉलेज के दिनों में बंडाना लगाए एक साधारण छात्र के रूप में नजर आते हैं। उस उम्र में उनका सन्यास लेने का निर्णय वाकई असाधारण था।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 13:42 IST