अपडेटेड 6 March 2025 at 14:03 IST

'नादानियां' की स्क्रीनिंग के बाद सारा अली खान ने भाई इब्राहिम से कहा- 'फिल्मों में आपका स्वागत है'

इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए बहन सारा अली खान के साथ मुंबई पहुंचे।

Sara Ali Khan-Ibrahim Ali Khan | Image: Varinder Chawla

इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए बहन सारा अली खान के साथ मुंबई पहुंचे।

स्क्रीनिंग के बाद सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "मेरे छोटे भाई, मैं वादा करती हूं कि हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी। तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, दमकते और धमाल मचाते हुए देखेगे। जन्मदिन की शुभकामनाएं और फिल्मों में आपका स्वागत है। यह तो बस शुरुआत है।"

सारा अली खान ने इस इवेंट पर काले रंग की पोशाक पहनी थी। उनके साथ इब्राहिम अली खान भी ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक टी-शर्ट में शानदार दिख रहे थे।

दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी "नादानियां" की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इब्राहिम अली खान को उनके पैर छूते और उनसे आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।

जान्हवी कपूर और महिमा चौधरी भी सितारों से सजे इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

"नादानियां" का ट्रेलर 1 मार्च को दर्शकों के सामने आया। सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए, 'केदारनाथ' अभिनेत्री ने साझा किया।

"नादानियां" में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

शौना गौतम द्वारा निर्देशित, करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट बैनर के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है।

"नादानियां" का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा।

अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित इब्राहिम अली खान ने कहा, "नादानियां के साथ मेरा सपना आखिरकार पूरा हो गया। मैं खुद को बड़े पर्दे पर देखकर और इस बेहतरीन सफर का हिस्सा बनकर खुश हूं।

ये भी पढ़ेंः 14.8 Kg की गोल्‍ड स्‍मगलिंग करते पकड़ी गई रान्या राव, गिरफ्तारी पर हैरान हुए DGP पिता, बोले- कानून अपना काम करेगा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 14:03 IST