अपडेटेड 23 May 2025 at 09:20 IST

Covid-19: शिल्पा शिरोडकर के बाद 'कबीर सिंह' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हुईं कोरोना का शिकार, मां भी कोविड पॉजिटिव

कबीर सिंह और ज्वेल थीफ की एक्ट्रेस निकिता दत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह जानकारी साक्षा की है।

Follow :  
×

Share


Nikita Dutta Tested Covid Positive | Image: Instagram/nikifying

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19)  तेजी से पैर पसारने लगा है। ताजा मामलों में जिस तरीके से बढ़ोतरी हो रही है, उससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। इसकी चपेट में अब फिल्मी सितारे भी आ रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गई है। एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। दोनों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।


कबीर सिंह और ज्वेल थीफ की एक्ट्रेस निकिता दत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह जानकारी साक्षा की है। निकिता ने बताया है कि उनकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दोनों ने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मगर दोनों पूरी तरह से ठीक है।

निकिता दत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कबीर सिंह और ज्वेल थीफ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि न केवल वह बल्कि उनकी मां भी वायरस से संक्रमित हो गई हैं. निकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अपडेट साझा करते हुए लिखा, 'कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है. उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा. इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं. सभी सुरक्षित रहें.'

एक्ट्रेस की मां भी कोविड पॉजिटिव

एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और अपने सभी काम पोस्टपोन कर दिए हैं। वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने भी हाल ही में कोविड से संक्रमित होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं।

सोशल मीडिया पर बताया कैसी है तबीयत

एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है- 'कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं, सभी सुरक्षित रहें।' फिलहाल निकिता और उनकी मां घर पर क्वारंटीन हैं। एक्ट्रेस ने अपने अगले प्रोजक्ट और वर्क कमिटमेंट को ठीक होने तक रोक दिया है।

शिल्पा शिरोडकर के स्वास्थ्य में अब सुधार

इससे पहले अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा था, 'नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें'। हालांकि वो अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने अपने ताजा हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया है।

शिल्पा शिरोडकर ने गुरुवार को अपने प्रशंसकों को एक पॉजिटिव अपडेट देते हुए कहा, फाइनली, मैं ठीक हो गई और अच्छा महसूस कर रही हूं। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। ये गुरुवार अच्छा हो।' इसके साथ ही उन्होंने  मुंबई के बांद्रा से वर्ली सी-लिंक के खूबसूरत सीन की फोटो पोस्ट की है। बता दें कि मुंबई में मई महीने में अब तक 95 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। बात पूरे महाराष्ट्र की करें तो यहां जनवरी से अब तक केवल 106 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटके से कांपा नेपाल, इस देश में भी हिली धरती

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 09:12 IST