अपडेटेड 22 January 2026 at 19:40 IST

Border 2: 'धुरंधर' के बाद सनी देओल की 'बॉर्डर 2' गल्फ देशों में नहीं होगी रिलीज? एंटी-पाकिस्तान कंटेंट की वजह से फिल्म पर लगा बैन!

Border 2: 'धुरंधर' की तरह अब 'बॉर्डर 2' को भी खाड़ी देशों में बैन का सामना करना पड़ सकता है। एंटी पाकिस्तान कंटेंट की वजह से ये फिल्म खाड़ी देशों में नहीं हो पाएगी।

Follow :  
×

Share


Border 2 | Image: instagram

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' का इंतजार अब खत्म होने को है। देशभक्ति से लबरेज फिल्म कल, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। रिलीज से पहले इसका काफी हाइप भी बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने हर तरफ छाए हुए हैं। इस बीच फिल्म को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जिससे मेकर्स को झटका लग सकता है। ऐसा लग रहा है कि 'धुरंधर' के बाद अब 'बॉर्डर 2' भी गल्फ देशों में रिलीज नहीं हो पाएगी।

जेपी दत्ता के डायरेक्शन में 1997 में आई 'बॉर्डर' का ये सीक्वल है। सेंसर बोर्ड से तो 'बॉर्डर 2' को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन इस बीच रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है।  

गल्फ देशों में रिलीज नहीं होगी बॉर्डर 2?

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 'पाकिस्तान विरोधी' माना जा रहा है और इस तरह की फिल्में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में रिलीज नहीं होती। यानी 'धुरंधर' वाली मुश्किलें ही 'बॉर्डर 2' को भी झेलनी पड़ सकती है।

बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "हाल ही में धुरंधर को भी खाड़ी देशों रिलीज की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि, बॉर्डर 2 के निर्माता इससे परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती है, तो इसकी कमाई की कोई सीमा नहीं होगी।"

फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर?

'धुरंधर' की सफलता का उदाहरण देते हुए सूत्र ने आगे कहा, "धुरंधर ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, और यूएई/जीसीसी क्षेत्र में रिलीज न होने के कारण हुए नुकसान का कोई खास असर नहीं पड़ा। उम्मीद है कि बॉर्डर 2 भी उसी राह पर चलेगी।"

5 दिसंबर को रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर 'धुरंधर' खाड़ी देशों ने रिलीज नहीं हो पाई थी। बावजूद इसके फिल्म ने कमाई ने खूब झंडे गाड़े। दुनियाभर में 'धुरंधर' ने 1300 करोड़ के पार कमाई की। वहीं, भारत में यह फिल्म 830 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इतना ही नहीं 'धुरंधर' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

ऐसा ही 'बॉर्डर 2' के साथ भी हो सकता है। 1997 में आई 'बॉर्डर' की लोगों के दिलों में पहले ही एक अलग जगह है। फिल्म का सीक्वल 29 साल बाद आ रहा है। दर्शकों को 'बॉर्डर 2' पसंद आती है, तो खाड़ी देशों में बैन का इस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और 'धुरंधर' की तरह ये फिल्म भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

वैसे इससे पहले सनी देओल की 'गदर 2', ऋतिक रोशन की 'फाइटर', 'स्काई फोर्स', 'द डिप्लोमैट', 'आर्टिकल 370' और 'टाइगर 3' भी गल्फ देशों में रिलीज नहीं हुई थी।

‘बॉर्डर 2’ के बारे में जानिए...

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में दिखाया जाएगा। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म धड़ाधड़ टिकट बेच रही है। इसके बॉक्स ऑफिस पर 30-40 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: कारगिल वॉर के हीरो हुए Border 2 का ट्रेलर देखकर भावुक, बोले- युद्ध का सब याद आने लगा…, VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 19:39 IST