अपडेटेड 12 November 2025 at 14:53 IST
Govinda Discharged: धर्मेंद्र के बाद गोविंदा भी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, देर रात हुए थे भर्ती, खुद बताया हुआ क्या था?
Govinda: गोविंदा को देर रात 1 बजे अचानक बेहोश के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बाहर निकलते हुए गोविंदा ने बताया कि आखिर उन्हें हुआ क्या था? साथ ही फैंस को सलाह देते भी नजर आए।
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीती रात करीब 1 बजे अचानक बेहोश होने की वजह से गोविंदा को जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने खुद मीडिया के सामने आकर बताया कि आखिर उन्हें हुआ क्या था?
गोविंदा ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक है। एक्टर ने बताया कि ज्यादा जिम करने की वजह से उन्हें थकान हुई थी। उन्होंने अपने फैंस और लोगों को योग और प्राणायाम करने की सलाह दी है।
गोविंदा ने बताया उन्हें हुआ क्या था?
छुट्टी मिलने के बाद 61 साल के गोविंदा अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। इसके बाद जब एक्टर से उनकी सेहत को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा, "मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की और थक गया था। योग-प्राणायाम अच्छा है। ज्यादा एक्सरसाइज करना मुश्किल होता है। मैं अपने पर्सनैलिटी को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि योग-प्राणायाम बेहतर है। डॉक्टरों ने मुझे दवा दी है।" गोविंदा ने अस्पताल से बाहर आते ही धर्मेंद्र के घर लौटने पर खुशी जताई।
देर रात हुए थे अस्पताल में भर्ती
इससे पहले गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि एक्टर को लगातार तेज सिरदर्द, सिर में भारीपन और चक्कर की शिकायत थी। इसी वजह से उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई थी।
धर्मेंद्र को भी मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
इससे पहले बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र भी आज (12 नवंबर) को सुबह-सुबह घर लौट आए हैं। उनके बेटे और एक्टर बॉबी देओल उन्हें अस्पताल से लेकर आए। डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, "धर्मेंद्र देओल को आज सुबह 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका परिवार घर पर उनकी देखभाल कर रहा है।"
वहीं, धर्मेंद्र को डिस्चार्ज मिलने पर एक फैमिली का आधिकारिक बयान भी सामने आया है। बयान में कहा गया, "धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर पर ही आराम और उपचार जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाजी न लगाएं और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।"
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:53 IST