अपडेटेड 12 November 2025 at 14:24 IST

Sherlyn Chopra: दर्द से कराह रहीं एक्‍टेस शर्लिन चोपड़ा ने लिया ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने का फैसला, बोलीं- 'अब एक्स्‍ट्रा वेट के साथ...'

Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बॉडी के सभी फिलर्स और इम्प्लांट हटवा दिए हैं। उन्होंने बताया है कि वह दर्द से काफी परेशान थीं।

Follow : Google News Icon  
Sherlyn Chopra
Sherlyn Chopra | Image: Instagram

Sherlyn Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वह अपनी नई सोच के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। प्ले मैगजीन के कवर पर आने वाली पहली भारतीय महिला शर्लिन ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उन्होंने अपने सभी फिलर्स और ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने का फैसला किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम प भी इस बारे में अपडेट दिया है।

क्या है शर्लिन का इंस्टाग्राम पोस्ट?

शर्लिन ने अपने पोस्ट में बताया कि अगस्त 2023 में उन्होंने फिलर्स लगवाए थे, जिन्हें अब चेहरे से हटवा दिया है ताकि वो अपने असली रूप में दिख सकें। उन्होंने आगे लिखा, 'आज मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करा रही हूं ताकि वह हेल्दी लाइफस्टाइल जी सकें। यह पूरी तरह मेरी चॉइस है।' एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने सर्जन और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि ये नई शुरुआत शांतिपूर्ण और सेहतमंद हो।

क्यों लिया ऐसा करने का फैसला

शर्लिन ने वीडियो में बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में तेज दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने डॉक्टर से जांच कराई और पता चला कि ये दर्द मेरे भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट्स की वजह से है। अपने स्वास्थ्य, एक्टिवनेस और स्टैमिना को ध्यान में रखते हुए मैंने इन्हें हटवाने का फैसला किया है। क्या मैं नर्वस हूं? थोड़ी सी। क्या मैं एक्साइटेड हूं? बहुत ज्यादा।’

नई शुरुआत को लेकर उत्साहित शर्लिन

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शर्लिन बोलीं, 'अब मेरी जिंदगी में कोई अतिरिक्त भार नहीं होगा, सिर्फ मैं और मेरा असली स्वरूप।' बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘वजह तुम हो’, ‘कामसूत्र 3D’, ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरेवर’, ‘जवानी दीवानी’ और ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? थोड़ी देर में जारी होगा हेल्थ अपडेट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:24 IST