अपडेटेड 22 January 2026 at 07:28 IST
Border 2 तो मैं जरूर देखूंगा… भारत-पाक वॉर पर बनी फिल्म के लिए उत्साहित हैं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, वीडियो
Rashid Khan on Border 2: अफगानिस्तान के T20I कप्तान राशिद खान ने सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' देखने के लिए उत्सुकता जताई है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
Rashid Khan on Border 2: अफगानिस्तान के T20I कप्तान राशिद खान ने सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए उत्सुकता जताई है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। ऐसे में राशिद ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि वो ये फिल्म जरूर देखेंगे।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड तेजी से चल रहा है जिसमें लोग वीडियो डालकर फिल्म के कलाकारों से कमेंट करने के लिए कह रहे हैं। खासतौर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के फैंस ज्यादा इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं जिसमें वो लिख रहे हैं कि अगर उन्होंने कमेंट किया तो वो ‘बॉर्डर 2’ देखने जरूर जाएंगे। अब इसी वायरल ट्रेंड में राशिद खान भी शामिल हो गए हैं।
राशिद खान को देखनी है फिल्म ‘बॉर्डर 2’
राशिद ने अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज 2026 सीरीज के दौरान यूएई से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े होकर एक ठेले पर भुट्टा सेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ लगाया हुआ है।
इस वीडियो में उन्होंने सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, वरुण धवन और सनी देओल को टैग करते हुए लिखा- “बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा लेकिन देखते हैं क्या होगा अगर मैं इसे पोस्ट कर दूं”।
इस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है। जहां अहान ने लिखा- ‘आपको बहुत प्यार भाई’, वही वरुण कमेंट करते हुए लिखते हैं- ‘हां भाई’। अन्ना उर्फ सुनील शेट्टी ने भी राशिद खान के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘ये हुई ना बात’।
केएल राहुल ने किया ‘साले साहब’ अहान शेट्टी को सपोर्ट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अहान शेट्टी के जीजा और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भी इस वायरल ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इसके साथ वो लिखते हैं- “अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं ‘बॉर्डर 2’ दो बार देखूंगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 07:27 IST