अपडेटेड 15 July 2024 at 18:18 IST

ड्रग्स केस में फंसा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई, 199 ग्राम कोकीन बरामद; भाई गिरफ्तार

तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो ने रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद के कोकीन रैकेट में एक्ट्रेस के भाई का नाम सामने आया है।

Follow :  
×

Share


एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई ड्रग्स केस में गिरफ्तार | Image: Aman Preet Singh/Instagram

Rakul Preet Singh News:  बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद के कोकीन रैकेट में एक्ट्रेस के भाई का नाम सामने आने के बाद तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है। अमन प्रीत सिंह ने ड्रग्स का सेवन किया था, टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। दरअसल, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को बड़ी मात्रा में कोकीन मिला है। जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया था। नारकोटिक्स ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संभावित ग्राहकों की पहचान की इनमें एक्ट्रेस के भाई का नाम भी सामने आया है। 

रिपब्लिक को मिली जानकारी के मुताबिक, रकुल के भाई एक्टर अमन प्रीत सिंह उन 13 लोगों में से एक हैं, जो इस मामले में पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस ने 13 लोगों में 6 को पकड़ लिया। पुलिस ने एक फ्लैट से छापा मारकर 2 विदेशी नागरिकों सहित 5 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ड्रग डीलरों के कब्जे से 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक और 10 सेल फोन बरामद किए हैं।

इन 13 ग्राहकों की पहचान

  1. अमन
  2. किशन राठी
  3. अनिकेत
  4. यशवंत
  5. रोहित
  6. श्री चरण
  7. प्रसाद
  8. हेमंत
  9. निखिल
  10. मधु
  11. रघु
  12.  
  13. कृष्णम राजू 
  14. वेंकट 

इन 13 ग्राहकों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब उनका यूरिन टेस्ट हुआ तो सभी 6 लोगों में कोकीन की पुष्टि हुई। इसमें एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई भी शामिल है। इस गिरोह का सरगना एक नाइजीरियाई है। नारकोटिक्स ने पेडलर्स को गिरफ्तार कर उनके पास 199 ग्राम कोकीन जब्त की है। ये गिरोह हैदराबाद और भारत के अन्य शहरों में ड्रग्स सप्लाई करता था। अब तक ड्रग डीलरों को सप्लाई करने के लिए 20 से अधिक बार बड़ी मात्रा में कोकीन हैदराबाद ला चुका है।

ये भी पढ़ें: सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स केस में फंसी थीं रकुल प्रीत सिंह, हुई थी पूछताछ... अब भाई गिरफ्तार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 17:53 IST