अपडेटेड 2 January 2026 at 13:35 IST
तलाक के 4 साल बाद अब अपने को-स्टार को डेट कर रहीं 40 साल की ये एक्ट्रेस, न्यू ईयर पर स्पेशल पोस्ट से कंफर्म किया रिश्ता
Kriti Kulhari With Rajeev Siddhartha: 'पिंक' एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने एक्टर राजीव सिद्धार्थ संग रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने न्यू ईयर पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया। दोनों साथ में काम भी कर चुके हैं।
Kirti Kulhari- Rajeev Siddhartha: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने न्यू ईयर पर एक्टर राजीव सिद्धार्थ संग अपना रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। पिछले कुछ समय से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। अब उन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया।
कीर्ति कुल्हारी तलाक के 4 साल बाद फिर ने प्यार को एक और मौका दिया है। दरअसल, 2021 में एक्ट्रेस का साहिल सहगल से तलाक हो गया था। दोनों की 5 साल तक चली शादी टूट गई थी।
कीर्ति ने यूं कंफर्म किया रिलेशन
अब कीर्ति ने न्यू ईयर के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी और राजीव की फोटो, वीडियो को एक साथ रील में करके शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने प्यार भरे कुछ खास पलों की झलक दिखाई है। वीडियो में उनकी कार वाली सेल्फी और लिफ्ट की तस्वीर से लेकर राजीव के माथे पर चूमते हुए फोटो भी शामिल है। वीडियो के आखिर में खिड़की पर दिल और तीर का निशान बना आ रहा है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कीर्ति कुल्हारी ने कैप्शन में लिखा, "एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। हैप्पी न्यू ईयर, 2026 सभी को।" उनका ये पोस्ट वायरल हो गया और फैंस दोनों पर खूब प्यार लुटाते नजर आए।
दोनों साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि राजीव और कीर्ति ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में एक साथ काम किया है। शो में कीर्ति ने अंजना मेनन का किरदार निभाया है। वहीं, राजीव मिहिर शाह के रोल में थे, जिनकी जोड़ी मानवी गागरू के साथ थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति कुल्हारी आखिरी बार ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के चौथे सीजन में नजर आई थी। 19 दिसंबर को शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था। बात राजीव सिद्धार्थ की करें तो उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी, थिएटर और वेब सीरीज में काम किया है। राजीव सिद्धार्थ 'जॉली एलएलबी' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'आश्रम' में अक्की के किरदार में नजर आए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 13:35 IST