अपडेटेड 11 March 2024 at 20:37 IST
CAA लागू होने पर Kangana Ranaut का आया रिएक्शन, PM मोदी और अमित शाह की फोटो शेयर कर जताई खुशी
Kangana on CAA: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सीएए लागू होने पर खुशी जताई है। एक्ट्रेस ने इसको लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।
Kangana Reaction on CAA Implementation: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वह देश के तमाम मुद्दों पर मुखर होकर बोलती हैं। अब कंगना रनौत ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने पर भी सबसे पहले रिएक्शन दिया है।
दरअसल, आज (11 मार्च) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देशभर में लागू कर दिया। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके साथ ही देश में यह कानून लागू हो गया। सियासी गलियारों से तो इस पर तमाम रिएक्शन आ ही रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
सीएए लागू होने पर कंगना ने जताई खुशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सीएए लागू होने पर खुशी जताई है। एक्ट्रेस ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही कंगना ने 'CAA' लिखा और तिरंगे की इमोजी शेयर की।
कंगना करती आई है सीएए का समर्थन
गौरतलब है कि कंगना रनौत हमेशा से ही सीएए के समर्थन में खड़ी रही हैं। कानून को लेकर जब देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे, तब जहां ज्यादातर सेलेब्स इस मुद्दे पर बोलते ने कतराते नजर आते थे। तब कंगना खुलकर इस पर अपनी राय रखती थीं।
जब बॉलीवुड पर बरसी थीं एक्ट्रेस
कंगना ने सीएए को लेकर प्रदर्शन करने वालों को सोर लूजर कहा था। साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड डरपोक और कायरों से भरा हुआ है। कंगना ने कहा था कि एक्टर्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए। मुझे इस पर कोई शक नहीं कि बॉलीवुड डरपोक और कायरों से भरा हुआ है। ये लोग बस एक ही काम करते हैं, दिन में 20 बार शीशा देखते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि जब इनसे कुछ पूछा जाता है तो बोलते हैं कि हमारे पास बिजली और जरूरत की हर चीज मौजूद है। हम विशेषाधिकार वाले हैं तो फिर हमें देश के बारे में चिंता करने की क्या जरूरत है?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 20:37 IST