अपडेटेड 28 March 2024 at 16:39 IST
राजनीति में वापस लौटे एक्टर गोविंदा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी करेंगे ज्वाइन
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोविंदा राजनीति में वापसी करने वाले हैं।
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोविंदा राजनीति में वापसी करने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि वो एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को ज्वाइन करेंगे। आपको बता दें कि हालिया जानकारी के मुताबिक, गोविंदा अभी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए भी पहुंचे हैं।
इससे पहले अभिनेता गोविंदा ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। शिवसेना सूत्रों ने बताया था कि बैठक तीन-चार दिन पहले हुई थी। आपको बता दें कि 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई-उत्तरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था। उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी।
कंगना को बीजेपी का टिकट
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी हिमाचल प्रदेश से टिकट दिया। कंगना रनौत के राजनीति में आने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया है। जिसमें कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज और मंडी से कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है।
टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने है। एक्ट्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा- मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं इसका पालन करती हूं, लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान का है। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 15:36 IST