अपडेटेड 2 January 2025 at 14:38 IST

Anu Aggarwal: क्या घटियापंती है, थोड़ा क्लास रखो... 55 साल की 'आशिकी गर्ल' की इस हरकत पर भड़के लोग, VIDEO

Anu Aggarwal: 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल अपने एक नए वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। लोग उनका वीडियो देख आगबबूला हो रहे हैं।

अनु अग्रवाल वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल | Image: @anusualanu

Anu Aggarwal: 'आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल भले ही फिल्मों में कमबैक ना कर रही हो लेकिन अपने वीडियो को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर जरूर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इन दिनों उनका एक नया वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसे लेकर लोग उन्हें बुरी-बुरी बातें सुना रहे हैं।

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'आशिकी' से रातों रात स्टार बनीं अनु अग्रवाल हाल ही में अपने एक नए वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने न्यू ईयर से पहले पार्टी की थी जिसमें उनकी ड्रेस और उनका डांस लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वो उनके पोस्ट पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

‘आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल का वीडियो वायरल

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने लाइट पिंक और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। नेटिजंस का कहना है कि उनकी ये ड्रेस काफी छोटी है और बिल्कुल भी डीसेंट नहीं लग रही है। और तो और, इस ड्रेस में अनु जैसे डांस कर रही हैं, वो भी लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने इसे ‘वल्गर’ भी करार दिया है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनु अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा है- सब कुछ दिल खोलकर करो। पार्टी हार्ड, वर्क हार्ड, मेडिटेट। यही मेरा मोटो है। 

अनु अग्रवाल इस वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल

जैसे ही उन्होंने ये वीडियो अपलोड किया, ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। किसी ने लिखा- ‘इसे क्या हो गया अचानक’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘ये क्या बकवास है। अनु कुछ क्लास रखिए। हमने आपको आशिकी में पसंद किया था। अपनी इमेज खराब मत करो’। तीसरा लिखता है- ‘ये क्या घटियापन है। आपका क्लास कहां है अनु’।

1999 में एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी

'आशिकी' से देशभर में अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली अनु अग्रवाल ने कुछ और फिल्मों में काम किया था। हालांकि, 1999 में हुए एक भीषण हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी पलटकर रख दी। इस हादसे में उनका चेहरा बिगड़ गया था जो पहचान में भी नहीं आ रहा था। वो 29 दिन कोमा में भी रहीं। कहा जाता है कि उनकी याददाश्त भी चली गई थी। तीन सालों के इलाज के बाद उनकी याददाश्त वापस आ पाई थी।

ये भी पढे़ंः मीठी रोटी और हॉलीवुड... इस वजह से करिश्मा का नाम 'लोलो' और करीना का नाम 'बेबो' रखा गया, सामने आई मजेदार वजह

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 14:38 IST