अपडेटेड 19 August 2025 at 18:18 IST
‘आमिर खान का बिना शादी के बच्चा…’; भाई फैसल खान का सनसनीखेज दावा, सालों बाद सामने आई बेटे जान की फोटो
Aamir Khan-Jessica Hines: फैसल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि 'आमिर खान का जेसिका हाइन्स के साथ बिना शादी के एक बेटा है जिसका नाम जान है'। इस दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।
Aamir Khan-Jessica Hines: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें लेकर कई विस्फोटक खुलासे किए हैं। ‘मेला’ एक्टर फैसल का दावा है कि ‘आमिर का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ बिना शादी के एक बेटा है जिसका नाम जान है’। उनके इस दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
फैसल खान ने 18 अगस्त को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने ये बड़ा दावा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि ‘आमिर और जेसिका लिव-इन-रिलेशनशिप में थे जब वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, एक्टर ने ना शादी की और ना बेटे की जिम्मेदारी ली’।
‘आमिर खान का बिना शादी के एक बेटा है’- फैसल खान
फैसल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब वो अपने परिवार से नाराज हुए थे तो उन्होंने एक लेटर लिखते हुए परिवारवालों को उनके बारे में बताया कि वो क्या हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘आमिर की रीना दत्ता से शादी टूट चुकी थी। फिर वो जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप में आए। इस रिश्ते से उनका बिना शादी के एक बच्चा भी है। लेटर में मैंने ये भी लिखा था कि वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में भी थे’।
फैसल ने कहा कि उनका परिवार शादी करने के लिए उनके पीछे पड़ा था। उन्होंने आगे अपने लेटर में लिखा कि उनके पिता ने दो बार शादी की थी। उनकी कजिन बहन ने भी दो बार शादी की थी। तो उन्होंने अपने परिवार से पूछा कि वो क्या सलाह दे रहे हैं।
कौन हैं जेसिका हाइन्स?
आपको बता दें कि 2005 में एक मैगजीन में ये खबर छपी थी कि आमिर और जेसिका लिव-इन में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों का बिना शादी के एक बेटा भी है जिसका नाम जान है। दोनों की मुलाकात आमिर की फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इतना ही नहीं, खबरों में तो ये भी दावा किया गया कि प्रेग्नेंसी का पता लगने पर आमिर ने जेसिका से अबॉर्शन कराने के लिए कहा। हालांकि, जेसिका ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया था।
जान की फोटो वायरल
कुछ समय पहले रेडिट पर एक लड़के की फोटो वायरल हुई थी जिसे लेकर दावा किया गया कि वो आमिर का कथित बेटा जान है। वो देखने में भी एक्टर जैसा ही लग रहा था। हालांकि, आमिर खान ने आज तक जेसिका और जान को लेकर पब्लिकली बात नहीं की है। उन्होंने ना इन खबरों को खारिज किया और ना ही स्वीकार किया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 18:18 IST