अपडेटेड 14 May 2025 at 15:56 IST

'एक और सस्ती कॉपी...'; Sitaare Zameen Par फिल्म पर लगा इस हॉलीवुड मूवी की COPY करने का आरोप, आमिर खान पर भड़के लोग

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे नेटिजंस ने हॉलीवुड फिल्म 'चैंपियंस' की कॉपी बता दिया है।

Sitaare Zameen Par Gets Trolled For Copy Of CHAMPIONS | Image: X

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो कई कारणों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जहां कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है, वहीं बहुत से लोगों ने इसे फिल्म ‘चैंपियंस’ की कॉपी बता दिया है।

आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है जिसका निर्देशन प्रसन्ना आरएस ने किया है। हालांकि, ट्रेलर देखकर फैंस ने आरोप लगाया कि कैसे इसका ‘एक-एक सीन कॉपी’ किया गया है।

हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’?

जैसे ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज किया, कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर लिख दिया कि कैसे ये 2023 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ से मिलता-जुलता है। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग पहले से ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे थे, ऐसे में अब इसपर कॉपी करने का भी आरोप लगने लगा है। 

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हुई ट्रोल

इस ट्रेलर में एक गर्म दिमाग वाले बास्केटबॉल कोच के बारे में दिखाया गया है जिसे सजा के तौर पर कुछ स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए कहा जाता है। इस कोच का किरदार आमिर खान ने ही निभाया है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है लेकिन नेटिजंस इसे ‘सस्ती कॉपी’ बताते हुए अभी से फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को ट्रोल करने लगे हैं। एक ने लिखा- ‘बॉलीवुड को तो रीमेक करना भी नहीं आता’। वहीं दूसरा लिखता है- ‘पहले फॉरेस्ट गंप बिगाड़ी, अब चैंपियंस को खराब करने पर तुले हैं’। 

‘चैंपियंस’ 2023 में रिलीज हुई थी जो इसी नाम वाली 2018 की स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे कोच की है जिसे अपनी सामुदायिक सेवा के एक हिस्से के रूप में ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम टीम को ट्रेनिंग देने के लिए कहा जाता है। IMDb के अनुसार, आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ 2018 की फिल्म ‘चैंपियन’ पर आधारित है, न कि 2023 की फिल्म पर। 

ये भी पढ़ेंः Sitaare Zameen Par Trailer: कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी भरपूर डोज, धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं आमिर खान!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 15:56 IST