अपडेटेड 19 February 2025 at 14:00 IST
'Chhaava शानदार फिल्म है लेकिन...'; पूर्व क्रिकेटर को पसंद आई विक्की कौशल की फिल्म, फिर किस चीज पर उठाए सवाल?
Aakash Chopra on Chhaava: विक्की कौशल की ‘छावा’ का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ‘छावा’ देख ली है।
Aakash Chopra on Chhaava: विक्की कौशल की ‘छावा’ का क्रेज भारत ही नहीं, दुनियाभर में देखने के लिए मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ने केवल पांच दिनों में दुनियाभर में 196.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करोड़ों लोगों के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ‘छावा’ देखी है जिन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई।
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार ऐसे निभाया है जैसे मानो ये रोल उनके लिए ही लिखा गया हो। औरंगजेब के किरदार में मशहूर एक्टर अक्षय खन्ना ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
आकाश चोपड़ा ने देखी विक्की कौशल की ‘छावा’
दर्शकों को पहली बार बड़े पर्दे पर इस तरह छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और जाबांजी की कहानी देखने को मिल रही है। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने सवाल भी उठाए हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मराठा योद्धा के बारे में स्कूल की किताबों में क्यों नहीं पढ़ाया जाता।
आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “आज छावा देखी। बहादुरी, निस्वार्थता और कर्तव्य की ऐसी अविश्वसनीय कहानी। एक सवाल है… हमें स्कूल में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में क्यों बिल्कुल भी नहीं पढ़ाया गया? कहीं भी उनका जिक्र तक नहीं। हालांकि हमने यह जरूर पढ़ा कि अकबर एक महान और न्यायप्रिय राजा था। और दिल्ली में औरंगजेब रोड नाम की एक बहुत ही प्रसिद्ध सड़क भी है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ?”
आकाश की बातों से काफी लोग सहमत नजर आए। नेटिजंस ने कमेंट सेक्शन के जरिए लिखा कि कैसे उन्हें स्कूल में बाबर की पांचों पीढ़ियों के बारे में पढ़ाया गया था लेकिन हिंदू सम्राट शिवाजी महाराज के बारे में नहीं बताया गया। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया- मैं भी अक्सर यही सवाल करता हूं। हालांकि, बहुत से ऐसे भी लोग थे जिनका कहना है कि उन्हें हाई स्कूल में मराठा साम्राज्य के बारे में पढ़ाया गया था।
विक्की कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
इस बीच, बात करें विक्की कौशल की ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ये तूफान मचा रही है। केवल पांच दिनों में इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब 2025 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 14:00 IST