अपडेटेड 22 November 2025 at 07:19 IST
Box Office Collection Day 1: ‘120 बहादुर’ Vs ‘मस्ती 4’, किसने जीती ओपनिंग डे की कमाई की जंग?
120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 1: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' और विवेक ओबेरॉय की 'मस्ती 4' बॉक्स ऑपिस पर रिलीज हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है?
120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 1: फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख व आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। दोनों फिल्मों को लेकर ऑडियंस में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। एक तरफ ‘120 बहादुर’ अपनी इमोशनल और वॉर-बेस्ड कहानी से दर्शकों का दिल छूने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ‘मस्ती 4’ पूरी तरह एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा रहा है?
‘120 बहादुर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही है। फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.58% रही, जिसमें सुबह के शो 4.52%, दोपहर – 6.58%, शाम – 8.53%, रात – 14.70% दर्ज किए गए। यह फिल्म इंडो-चाइना वॉर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, और सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के कंटेंट और फरहान की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘मस्ती 4’ ने ‘120 बहादुर’ को किया पीछे
कॉमेडी-फ्रैंचाइजी की फिल्म ‘मस्ती’ का चौथे पार्ट ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘120 बहादुर’ से अधिक है। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.98% रही, जिसमें सुबह – 5.55%,दोपहर – 9.06%,शाम – 9.91%, रात – 15.40% की बढ़त दिखी है। कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना और अजिंक्य देव नजर आ रहे हैं। वहीं ‘मस्ती 4’ में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी के साथ एल्नाज नोरौजी, अरशद वारसी, रूही सिंह, नर्गिस फाखरी, नतालिया जानोसजेक, तुषार कपूर और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 07:19 IST