अपडेटेड 11 July 2024 at 13:24 IST

3 जेट, 100 प्राइवेट प्लेन... अनंत-राधिका की शादी में VVIP मेहमानों के लिए इंतजाम जानकर रह जाएंगे दंग

Anant-Radhika: अनंत और राधिका की शादी के लिए खास तैयारियां की गई हैं। उनके लिए प्राइवेट जेट का भी इंतजाम किया है।

अनंत-राधिका | Image: Instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Arrangements: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी के कार्यक्रम तीन दिन तक चलेंगे और 14 जुलाई लास्ट फंक्शन होगा। फिलहाल शादी की रस्में चल रही हैं। हाल ही में संगीत और हल्दी की सेरेमनी भी हुई है, जिसमें परिवार के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी के लिए खास तैयारियां की हैं और विदेशी मेहमानों को भी इनवाइट किया है, उन्होंने खास तौर पर प्राइवेट जेट का भी इंतजाम किया है ताकि मेहमान आराम से आ-जा सकें।

अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को 'साल की सबसे बड़ी शादी' बताया जा रहा है। वहीं खबरें आ रही हैं कि अंबानी परिवार ने शादी के मेहमानों को लाने और वापस छोड़कर आने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट हायर किए हैं। इनके अलावा 100 प्राइवेट जेट भी मेहमानों की सेवा में हाजिर रहेंगे। 

100 प्राइवेट प्लेन, तीन फाल्कन-2000 जेट हाजिर रहेंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'अंबानी ने शादी में मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए उनकी कंपनी के तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं।' उन्होंने कहा कि, ‘मेहमान हर जगह से आ रहे हैं और प्रत्येक विमान देश भर में कई जगहों पर ट्रैवल करेगा, उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : ED के समन पर क्यों नहीं पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस?

मुंबई पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

शादी में आने वाले मेहमानों को कोई परेशानी न हो, इसलिए  मुंबई पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। वेडिंग वेन्यू के आस-पास की सड़कों को भी सजावटी रोशनी और लाल फूलों से सजाया गया है। शादी समारोह बांद्रा कुर्ला सेंटर (BKC) के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा।

ऐसे में वर्ल्ड सेंटर के आस-पास की सड़कें 12-15 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आधी रात के बीच सिर्फ मेहमानों के आने-जाने के लिए खुली रहेंगी। आम लोगों के लिए सड़कें बंद रहेंगी। अंबानी परिवार की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीतिक, खेलकूद जगत की हस्तियों के अलावा इंटरनेशनल गेस्ट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Korean Diet: आप भी देख रहे हैं कोरियन बॉडी बनाने का ख्वाब?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 12:57 IST