अपडेटेड 20 November 2024 at 15:08 IST

उत्तराखंड : केदारनाथ सीट पर एक बजे तक 34 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को दोपहर एक बजे तक 34 फीसदी मतदान हो चुका है।

Follow :  
×

Share


Uttarakhand By Poll Voting | Image: PTI

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को दोपहर एक बजे तक 34 फीसदी मतदान हो चुका है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर एक तक क्षेत्र के 34.40 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

इससे पहले, सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा । केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 130 पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इससे वेबकास्टिंग के जरिए लगातार मतदान केंद्र की निगरानी जिला एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय और चुनाव आयोग से होती रहेगी।

विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिसमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव का नतीजा 23 तारीख को घोषित होगा। भाजपा विधायक शैलारानी रावत की इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण रिक्त हुई केदारनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है । नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष 2017 में केदारनाथ सीट से पहली बार विधायक बने 54 वर्षीय रावत को 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। नौटियाल दो बार 2002 और 2007 केदारनाथ सीट से विधायक रह चुकी हैं जबकि 2012 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। 

पचपन वर्षीय नौटियाल फिलहाल प्रदेश पार्टी महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं । भाजपा के सामने जहां इस सीट को अपने कब्जे में बरकरार रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बदरीनाथ के बाद एक बार फिर केदारनाथ में सत्ताधारी दल को पटखनी देने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने लातूर में वोट डाला, मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 15:08 IST