अपडेटेड 20 November 2024 at 14:35 IST
रितेश देशमुख ने लातूर में वोट डाला; युवाओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील
रितेश देशमुख ने बुधवार को युवाओं से अपील की कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाहर निकलें।
- चुनाव न्यूज़
- 1 min read

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने बुधवार को युवाओं से अपील की कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाहर निकलें। देशमुख ने लातूर जिले के बाभलगांव में अपना वोट डाला। उनके भाई अमित और धीरज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वे इन निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा विधायक हैं।
मतदान के बाद रितेश ने कहा, ‘‘चूंकि आज मतदान का दिन है ऐसे में यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। युवाओं को बड़ी संख्या में बाहर आना चाहिए और अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान करना चाहिए।’’
Advertisement
सुबह 11 बजे तक लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र में 21.32 प्रतिशत जबकि लातूर ग्रामीण में 20.78 प्रतिशत, निलंगा में 18.23 प्रतिशत, उदगीर में 17.97 प्रतिशत, औसा में 17.36 प्रतिशत और अहमदपुर में 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2024 at 14:35 IST