अपडेटेड 14 June 2024 at 21:19 IST
यूपी के 13 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, 21 मार्च को हुआ था मतदान; देखिए पूरी LIST
UP MLC Swearing-in: यूपी के 13 नवनिर्वाचित MLC के लिए तिलक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है।
UP MLC Swearing-in: यूपी के 13 नवनिर्वाचित MLC ने शपथ ले ली है। आपको बता दें कि 21 मार्च को MLC के लिए मतदान हुआ था। शपथ लेने वालों में बीजेपी के सबसे ज्यादा 7 और उनके सहयोगी दलों के 3 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के 3 एमएलसी हैं।
MLC पद की शपथ लेने वाले नेता
1. भाजपा डॉ. महेंद्र सिंह
2. विजय बहादुर पाठक
3. अशोक कटारिया
4. संतोष सिंह
5. मोहित बेनीवाल
6. रामतीरथ सिंघल
7. धर्मेंद्र सिंह
8. सुभासपा के विच्छेलाल रामजी
9. रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी
10. अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल
11. बलराम यादव
12. शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
13. किरणपाल कश्यप
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम यहां पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का 18 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मोदी मेहंदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और मां गंगा की आरती में भी शामिल होंगे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में योगी वाराणसी में तैयारियों जायजा लेने पहुंचे हैं।
शुक्रवार को जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बयान के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग बैठक करके वाराणसी और आस-पास के जिलों में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की। बयान के अनुसार योगी ने विकास की सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 16:50 IST